Tuesday, September 25, 2007

२५ सितम्बर २००७ मंगलवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर

  1. श्री शंकरा राम पुत्र हरखा राम जाट नि० काउखेडा माडपुरा सानी ने इस्तगासा के द्वारा मुलजिम चेतन राम पुत्र मगा राम जाट नि० काउखेडा वगैरा २ द्वारा रात्री में खेत में प्रवेश कर खड़ी फसल को नुकशान पहुंचाना व तारबन्दी खोलकर ले जाना आदि का धारा ३९५, ३२३, १४९, १४१ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बायतु पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री नारायण सिंह स०उ०नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम कुशल सिंह पुत्र खीम सिंह राजपूत नि० माहाबार को अवैध व बिना परमिट की हथकड़ी शराब के साथ गिरफ्तार करना आदि का धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया ।
  3. श्री दीपा राम जे ई एन रामसर ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध जलदाय विभाग रामसर ट्युबबेल न० ३,८,१०,१२ की केबल चुराकर ले जाना आदि का धारा ३७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री मोहन लाल पुत्र पूनमा राम भील नि० राखी ने मुलजिम छगन लाल पुत्र तारा राम भील नि० राखी द्वारा टेक्टर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस की भतीजी कुमारी चंद्रा को राह चलते हुए को पीछे से टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना आदि का धारा २७९, ३०४ए भा० द० स० व १३४, १८७, १८४ए एमवी एक्ट के तहत पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री मोहन लाल पुत्र नवा राम भील नि० ढ़ंढ़ ने मुलजिम कालू राम पुत्र चम्पा लाल नाइ नि० कानाना वगैरा ३ द्वारा भगवती सिंह राजपूत नि० जसोल के खेत में प्रवेश कर मुस्तगिस के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि का धारा ४४७, ३२३ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री राणा राम पुत्र जेसाजी रावणा राजपूत नि० देवंदी ने मुलजिम नाथू सिंह पुत्र किशन सिंह राजपूत वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. श्री सीता राम पुत्र सरदारा राम माली नि० बालोतरा ने न्यायालय से इस्त्गासा के द्वारा मुलजिम ताराचंद पुत्र लच्छा राम खारवाल नि० बिलाड़ा जोधपुर द्वारा गाड़ी को किराए पर ले जाकर समय पर किश्ते नहीं देना व सेल लेटर पर बेचां कर धोखा देना आदि का धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१ ४०६ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

मोटर व्हीकल अधिनियम

बिना परमिट संचालित वाहनों व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध अभियान के दौरान २ विभिन्न वाहनों के चालान किए ।

No comments: