Thursday, May 31, 2007

३१ मई, २००७, गुरुवार

१- श्री अशोक कुमार पुत्र भला राम लोहार नि० चिथडिद्यों कि जाल बाड़मेर ने अज्ञात टेक्ट्र्र के चालक द्वारा तेज गति से चलाकर टक्कर मारकर भाग जाना धारा २७९,३३७ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
२- श्री मदन सिंह पुत्र हीर सिंह राजपूत नि० इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर ने अज्ञात मुलजिम टेक्सी चालक के विरूद्व टेक्सी को तेज व लापरवाही से चलाना जिस पर मुस्तगिस के टक्कर लगना धारा २७९,३३७ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
३- श्री केसरा राम पुत्र माला राम जाट नि० बामन्ला ने मुलजिम उम्मेद सिंह पुत्र बख्तावर सिंह राजपूत नि० बामन्ला वगेरा के विरूद्व प्लोट मे प्रवेश कर तोड़ फोड़ करना जिस पर थाना सेडवा मे धारा १४३,४४७,४२७ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
४- श्री मांगी लाल पुत्र विर्धी चंद जैन नि० महाबर मार्ग बाड़मेर ने मुलजिम चेला राम पुत्र धर्मा राम जाट व रमेश पुत्र सुखदेव नि० गाँधी नगर द्वारा मारपीट करने पर थाना कोतवाली बाड़मेर धारा ३४१,३२३/३४ भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।

बुधवार, ३० मई को घटित अपराध

१- श्री बाबु सिंह पुत्र हरी सिंह रावना राजपूत नि० समदरी ने मोटर साईकिल न० आर जे १९ एम् १२९३ के चालक द्वारा टक्कर मारना जिससे उसके बच्चे के चोटे आना मु० न० ५७/०७ धारा २७९,३३७ भा० द० स० थाना समदरी पर दर्ज किया गया।
२- श्री नाहर सिंह पुत्र कालू सिंह राजपूत नि० आरंग ने मुलजिम धुड सिंह पुत्र कालू सिंह राजपूत नि० आरंग वगेरा ६ के विरूद्व एक राय होकर खेत मे प्रवेश कर मारपीट करना जिस पर मु० न० ५१/०७ धारा १४३,३४१,३२३,४४७ भा० द० स० थाना शिव पर दर्ज किया गया।
३- श्री चंद राम पुत्र ठाकर राम विश्नोई नि० बामंला ने मुल्जी रमा देवी पत्नी केसरा राम जाट नि० बामंला द्वारा मुस्त्गीस के ढ़ानी मे आग लगाना मु० न० ४२/०७ धारा ४३६ भा० द० स० थाना सेडवा पर दर्ज किया गया।
४- श्री नारना राम पुत्र दुर्गा राम भील नि० कुंडल ने मुलजिम देवी सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत नि० कुंडल वगेरा के विरूद्व एक राय होकर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना जिस पर म० न० ६९/०७ धारा ३२३,३४१,१४३ भा० द० स० व एससी/ एसटी एक्ट मे थाना सिवाना पर दर्ज किया गया।
५- श्री भाखरा राम पुत्र जावता राम रेबारी नि० देवड़ा ने कोर्ट मे इस्त्गासा के द्वारा मुलजिम कमियों उर्फ़ जोध्की पुत्री काना राम रेबारी नि० इन्द्राना वगेरा ५ के विरूद्व मुस्त्गीस कि पत्नी को बिना सहमती के अन्य किसी के साथ शादी करना व गहने रुपया चुराकर ले जाना जिस पर थाना सेडवा पर मु० न० ७०/ ०७ धारा ३७९,४१४,४०६,४९४,४९६,४९८ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।

Wednesday, May 30, 2007

पिछले २४ घंटों मे दर्ज मर्ग

१- प्रार्थी श्री भंवर लाल पुत्र नगा राम राव निवासी सोमेसरा थाना बायतु पर मर्ग दरवाया कि रानी पत्नी जगदीश ने फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली जिस पर मर्ग न० ६ / २९-०५-०७ धारा १७४ सी आर पी सी मे दर्ज किया गया।

Tuesday, May 29, 2007

पिछले २४ घंटों मे दर्ज मर्ग

१- दिनाक २८.०५.०७ को खेड रोड़ से पहले ट्रीट मेन्ट नाला के पास कालका एक्ष्प्रेस् के आगे आकार हुलाची देवी पत्नी ओम प्रकाश माली नि० बालोतरा द्वारा आतम हत्या कर ली जिस पर थाना बालोतरा पर मर्ग न० ९ / २८-०५-०७ धारा १७४ सी आर पी सी मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी बालोतरा द्वारा किया जा रहा है।

पिछले २४ घंटों में दर्ज अपराध

१- श्री उमेद सिंह उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना गिडा द्वारा मुलजिम खेता राम पुत्र उदा राम मेघवाल नि० मेघवालों का वास कनोद को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध ३ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मु० न० ३५/२८-०५-०७ धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
२- श्री सफी मोहम्मद पुत्र अब्दुल गफार तेली मुसलमान नि० तेलियों का वास बाड़मेर ने मुलजिम पवन कुमार पुत्र लाल चन्द सिन्धी नि० कल्यांपुरा के विरूद्व मुस्त्गिस के भानेज के साथ मारपीट करने पर मु० न० 162/२९.५-०७ धारा ३४१,३२३ भा० द० स० मे थाना कोतवाली बाड़मेर पर दर्ज किया गया।
३- श्री केसा राम पुत्र सोना राम मेघ वाल नि० भिमडा ने देवी लाल पुत्र बस्ती राम ब्रह्मिन नि० भिमडा वगेरा २ के विरुध रास्ता रोककर मारपीट करना पर मु० न० ३१/२९.०५.०७ धारा ३४१,३२३ भा० द० स० व एससी / एसटी एक्ट थाना बायतु पर दर्ज करवाया गया।

Monday, May 28, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ पुलिस थाना बखासर में आबकारी अधिनियम में २ प्रकरण दर्ज किये। श्री खेता राम हैड कानि० ने मुलजिम नागजी पुत्र अगर राम कोली नि० गिडां के कब्जे से ५ बोतल अवैध कच्ची शराब बरामद की तथा इसी ही प्रकार अचला राम हैड कानि० ने मुलजिम आसुराम पुत्र जोधा राम कोली के कब्जे से ५.५ बोतल कच्ची शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत २ पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज किये जिनका अनुसंधान श्री भजना राम उ०नि- द्वारा किया जा रहा है।

२ श्री जनक सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत नि० जसोल ने मुलजिम इंद्र राज यादव नि० पचपद्रा के विरुद्ध मोटर साईकिल चुराकर ले जाने इत्यादि का धारा ३८१ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

३ रावता राम पुत्र भना राम प्रजापत नि० मगानियाँ की ढाणी ने भगा राम पुत्र उदा राम जाट नि० माडपुरा सानी (५) के विरुद्ध एक राय होकर मारपीट करने इत्यादि का धारा १४३, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

४ पुनमा राम पुत्र भूरा राम जाट नि० दुधू ने रामा राम पुत्र मोडा राम (६) के विरुद्ध एक राय होकर मारपीट करने ई शराब के लिए पैसे मांगने व मोबाइल फ़ोन छीनकर ले जाने आदि का धारा ३४१, ३२३, ३२७, ४४७, ३८२ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया।

५ श्री रहमान पुत्र बालू खान मुस्लमान नि० आरल ने सज्जन खान पुत्र बादल खान (४) के विरुद्ध उसकी बहन के साथ गाली गलोच कर मारपीट करने आदि का धारा ३४१, ३२३/३४, ५०४ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया।

६ श्री केसा राम पुत्र पत्ता राम भील नि० काखी ने चहेता राम पुत्र मल राम मेगवाल नि० काखी के विरुद्ध रस्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना व रूपये छीनकर ले जाना आदि का धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

७ श्री शंभू सिंह पुत्र छुग सिंह राजपूत नि० सिणली ने भोप सिंह पुत्र छैल सिंह नि० सिणली के विरुद्ध घर में प्रवेश कर मारपीट करने का धारा ४५१, ३२३, ३५२ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। इसी ही प्रकार थाना गुडामालानी पर जोर राम पुत्र लिखमा राम जाट ने टीकू राम पुत्र मूला राम जाट के विरुद्ध मुस्त्गीस को रोककर मारपीट करने का धारा ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा करवाया।

Sunday, May 27, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री नारायण लाल नि० पु० व पुलिस पार्टी पु० थाना रामसर द्वारा मुलजिम देसला राम पुत्र मुछा राम भील नि० गागरिया के कब्जे से २ बोतल कच्ची शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
२ श्री भूपेंद्र सिंह पुरोहित, सहायक अभियंता विद्युत विभाग बालोतरा ने अज्ञात मुलजिमों के विरुद्ध विद्युत मीटर चुराने का धारा ३८० भा० दं० सं० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री जालम सिंह नि० पु० द्वारा किया जा रहा है।

३ श्री खेता राम पुत्र बंशिराम भील नि० नई कोटडी ने मुलजिम उम्मीद सिंह पुत्र भीखसिंह के विरुद्ध ट्र्क्टर आर जे ०४ - ३६२५ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके भाई मोहन के टक्कर मारने इत्यादि का धारा २७९, ३०४अ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री चिमना राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
४ श्री सुरेश पुत्र भारता राम भील नि० सिवाना मुलजिम राम सिंह पुत्र आम्ब सिंह नि० देवडी के विरुद्ध टेंपो को तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर टेंपो को पलटी खिलाना जिससे उसके भाई की मृत्यु होने इत्यादि का धारा २७९, ३३७, ३०४अ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री पुनमा राम हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।
५ पुलिस थाना कोतवाली के तीन अलग-अलग दलों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ३ प्रकरण १३ आर पी जीं ओ० के तहत दर्ज किये। श्री याकूब खान हैड कानि० के दल ने छगन दान पुत्र प्रताप दान चरण नि० भादरेश को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई करते हुए को गिरफ्तार कर ९५० रूपये व पर्चियां बरामद की। श्री दलीप सिंह हैड कानि० व दल ने अशोक कुमार पुत्र दुर्गा दास जैन नि० किशनापुरा, बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई करते हुए को गिरफ्तार कर 3310 रूपये व पर्चियां बरामद की। इसी ही तरह श्री राणा राम स०उ०नि० के दल ने हरी राम पुत्र मूल चंद माहेश्वरी को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई करते हुए को गिरफ्तार कर 190 रूपये व पर्चियां बरामद की। अनुसंधान क्रमशः सर्व श्री सोमा राम स०उ०नि०, खंगारा राम स०उ०नि० व लाधू राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

पिछले २४ घंटों मे दर्ज अपराध

१- श्री छुग सिंह स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम भेरा राम पुत्र पुरखा राम जाट नि० कालेवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से स्प्रिड युक्त शराब कि ५ बोतल बरामद कर मुकदमा नं- २६४/२५-०५-०७ धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया। अनुसंधान लाला राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
२- श्री रावता राम हेड कानि० मय पुलिस पार्टी थाना सिन्धरी द्वारा मुलजिम लाखा राम पुत्र हीरा राम जाट नि० कोशलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से हथकड़ी शराब कि ५ बोतल बरामद कर मुकदमा नं- ४०/२५-०५-०७ धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया। अनुसंधान कालूराम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
3- श्री राम प्रताप सिंह उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना गुड़ामालानी द्वारा मुलजिम छ्गना राम पुत्र सालु राम मेघवाल नि० लुन्वा जागीर द्वारा अपने ट्रक्टर मे लाउड स्पीकर जोर जोर से बजाना जिस पर थाना गुड़ामालानी पर मु० न० ५५/ २५-०५-०७ धारा ४/६ कोलाहल एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
४- श्रीमती लीला पत्नी लाखा राम देवासी ने मुलजिम भंवर लाल पुत्र रूपा राम नि० सिमनिया के विरूद्व रात्री मे मुस्तगिस के घर मे चोरी करने कि नियत से प्रवेश करना जिस पर पुलिस थाना समदरी पर मु० न० ५५/ २५-०५-०७ धारा ४५७,३८० भा० द० स० मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान चिमना राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
५- प्रार्थी जेठा राम पुत्र भीखा राम कुम्हार नि० तेजियावास ने मुलजिम प्रातपा राम पुत्र भोमा राम कुम्हार नि० सनाव्डा खुर्द के विरूद्व एक राय होकर मुस्तगिस के खेत मे प्रवेश कर मारपीट कर चोटें पहुचाना इत्यादि पर थाना गुड़ामालानी पर मु० न० ५६/२६-०५-०७ धारा ४४७,१४३,३२३ भा० द० स० मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान लाखा राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
६- श्रीमती झमकू पत्नी चंपा लाल मेघवाल नि० गड़रा रोड़ ने मुलजिम श्रीमती रूखी पत्नी नर्सिंगा राम जाट के विरूद्व मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना थाना गड़रा रोड़ पर मु० न० १६/ २५-०५-०७ धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० व एससी/ एसटी एक्ट मे दर्ज किया गया अनुसंधान सी० ओ० बालोतरा द्वारा किया जा रहा है।
७- श्री कमल किशोर पुत्र रुप चंद सोनी नि० अगरवालों का मोहल्ला बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात चोरों के विरुद्ध दुकान मे से २००० रु व मोबाइल के रिचार्ज कूपन चुराकर ले जाना इत्यादि पर मु० न० १५८/२६-०५-०७ धारा ४५७,३८० भा० द० स० मे दर्ज किया गया. अनुसंधान लाधू राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

Saturday, May 26, 2007

पिछले २४ घंटों मे गिरफ्तार व्यक्ति

१- श्री बस्ती राम हेड कानी मय पुलिस पार्टी थाना गिडा के द्वारा गेर सायल प्रेम सिंह पुत्र चंदन सिंह राजपूत नि० चिड़िया को गाँव चिड़िया मे उत्पात मचाकर शांति भंग करने पर धारा १५१/१०७ सी० आर० पी० सी० के तहत गिरफ्तार किया गया।

Friday, May 25, 2007

पिछले २४ घंटों मे गिरफ्तार व्यक्ति

१- श्री लाधू राम स० उ० नि० थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा पंकज पुत्र गुलाब चंद, भगु पुत्र मिश्री मल व पुर्षोँ तम पुत्र खिम गिरी नि० गुप्ता ट्रांसपोर्ट बालोतरा को धारा ४१/१०९ द० प्र० स० मे गिरफ्तार किया गया। इसी तरह श्री किशन सिंह उ० नि० द्वारा ओम प्रकाश सोनी नि० बड़ी सान्दरी जिला चितोरगढ़ को धारा ४५७,३८०,४११ भा० द० स० मे गिरफ्तार कर उनके कब्जा से सोना चांदी के जेवरात किमतन ८०,००० के बरामद किया।
२- श्री शंकर सिंह हेड का० थाना गिराब द्वारा सता राम पुत्र कुम्पा राम, भीखा राम पुत्र आदा राम, भाना राम पुत्र आइदान जाती मेघवाल नि० खुडानी को धारा ३७९,४२९ भा० द० स० मे गिरफ्तार किया।

२४ घंटो में दर्ज अपराध

१- श्री मांगी लाल उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा थाना सदर द्वारा मुलजिम शेर सिंह पुत्र राम सिंह राजपूत नि० बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध २८ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर मुकदमा न० १७०/२४-०५-०७ धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान नारायण सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
२- श्री दुर्गा राम पुत्र सवा भील नि० मेवानगर ने चेतन पुत्र सवा भील नि० मेवानगर के विरूद्व ढानी को जलाना इत्यादी पर धारा ४३६ भा० द० स० मे दर्ज कर अनुचंधन चुतरा राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
३- श्री माधो सिंह पुत्र बाग सिंह राजपूत नि० जे० टी० ओ० समदरी ने अज्ञात के विरूद्व टेलीफोन के तार काटकर चुराना इत्यादी धारा ३७९ भा० द० स० मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
४- श्री देवा राम स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा अनूप सिंह पुत्र चेन सिंह राजपूत नि० पिप्लून को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टोपिदार बंदूक बरामद कर धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सिवाना द्वारा किया जा रहा है।

पिछले २४ घंटो मे दर्ज मुकदमे

१- प्रार्थी श्री मासिया पुत्र गनपत मेघवाल नि० खुडाली ने मुलजिम भीखा राम पुत्र अदा राम मेघवाल के विरूद्व मुस्तगिस कि बकरी चोरी कर काटकर खा जाना जिस पर पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा न० २३/२३.०५.०७ धारा ३७९,४२९ भा.द. स० दर्ज किया गया अनुसंधान श्री शंकर सिंह हैड कानि द्वारा किया जा रहा है।
२- प्रार्थी गोपा राम पुत्र हरी राम माली नि० पचपद्रा ने मुलजिम कार न० आर जे ०४ सी ए ०१७२ के चालक के विरूद्व कार को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस के लड़के के टक्कर मारना जिस पर पुलिस थाना बालोतरा पर मु०न० २५७/२३-०५-०७ धारा २७९,३३७ भा.द.स. मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान लधु राम स.उ.नि० द्वारा किया जा रहा है।
३- श्री लाला राम स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम बाबु खान पुत्र गफर खान मुसलमान नि० बालोतरा वगेरा ४ को दस्त्याब कर उनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई के अंक लगाते हुवे से अंक लगाने कि पर्चिया व १६२० रूपये बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा न० २५८/२३-०५-०७ धारा १३ जुआ एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान लाधुराम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
४- श्री चुत्रा राम उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम राणा राम पुत्र कोशला राम जाट नि० बालोतरा को दस्त्याब कर उनके कब्जा से बिना परमिट लाइसेंस के ४२ पव्वे देशी मदिरा, १७ बियर, ५ पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद कर मु० न० २५९/२४-०५-०७ धारा १६, १९/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान भंवर सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
५- प्रार्थिया श्रीमती दरिया कँवर पत्नि विशन सिंह राणा राजपूत नि० बालोतरा ने मुलजिम विशन सिंह पुत्र शेतान सिंह के विरूद्व ओर दहेज़ लाने के लिए शारीरिक मानसिक यातना देकर मारपीट करना जिस पर पुलिस थाना बालोतरा पर मु० न० २६०/२४-०५-०७ धारा ४९८अ, ४०६, ३२३ भा० द० स० मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी श्री जालम सिंह द्वारा किया जा रहा है।
६- प्रार्थी रामा राम पुत्र केसारम पुरोहित नि० सराना ने मुलजिम टेंपो आर जे ०४ पी ११२९ के चालक के विरूद्व टेंपो को तेज गति व लापरवाही से चलाकर टेंपो को पलटी खिलाना जिससे अन्दुर बेठी सवारियों के छोटे आना जिस पर मु० न० २६१/२४-०५-०७ धारा २७९,३३७ भा०द०स० दर्ज किया जाकर अनुसंधान लाधू राम स०उ०नि०
द्वारा किया जा रहा है।
७- प्रार्थी मांगी लाल पुत्र निहाल सांसी नि० महाबर ने मुलजिम नामालूम ट्रेक्टर को तेज व लापरवाही से चलाकर स्कूटर पर सवार मांगी लाल व रमेश के टक्कर मारना जिस पर मु० न० १६६/२३-०५-०७ धारा २७९,३३७ भा० द० स० मे दर्ज किया गया अनुसंधान मालम सिंह उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
८- प्रार्थी श्री बासु पुत्र अमर मुसलमान नि० बलाऊ ने मुलजिम शेरखां पुत्र लुक माना नि० बलाऊ वगेरा ४ के विरूद्व एक राय होकर मुस्तगिस के खेत मे प्रवेश कर मारपीट करना जिस पर थाना सदर पर मु० न० १६८/२३-०५-०७ धारा १४३,३४१,३२३ भा० द० स० मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान हेराज राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
९-प्रार्थी रतना राम पुत्र अमरा राम मेघवाल नि० अली कि ढानी ने मुलजिम तुलच सिंह पुत्र धन सिंह राजपूत नि० अली कि ढाणी के विरूद्व खेत मे प्रवेश कर मारपीट करना जिस पर थाना बिजरार पर मु० न० २४/२३-०५-०७ धारा ३४१,३२३,४४७,३७९ भा० द० स० मे दर्ज किया जाका अनुसंधान पर्वत सिंह हेड कानि द्वारा किया जा रहा है।
१०- श्री खिम सिंह हेड कानि मय पुलिस पार्टी थाना सेडवा द्वारा मुलजिम कालू राम पुत्र बुध राम विश्नोई नि० बीकानेर द्वारा गाडी का हार्न जोर जोर से बजाकर लोगो मे शोर व असुविधा पहुचाना जिस पर मु० न० ३९/२३-०५-०७ धारा ४/६ कोलाहल अधिनियम मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
११- श्री खिम सिंह हेड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पदमा राम पुत्र गोकला राम जाट नि० कपराऊ द्वारा गाडी का हार्न जोर जोर से बजाकर लोगो मे शोर व असुविधा पहुचाना जिस पर मु० न०40/२३-०५-०७ धारा ४/६ कोलाहल अधिनियम मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
१२- प्रार्थी रामा राम पुत्र सोना राम जाट नि० नेवी ने मुलजिम सवाई राम पुत्र केसा राम जाट नि० कालू के विरूद्व मोटर साइकल नो० यु-पि० ४७ ए ८५१५ को तेज व लापरवाही से चलाना जिससे गाडी के girne से मर्त्यु हो जाने से पुलिस थाना सिन्धरी पर मु० न० ३९/२४-०५-०७ धारा २७९,३०४अ भा० द० स० मे दराज किया जाकर अनुसंधान रावता राम हेड कानी द्वारा किया जा रहा है।


२- पिछले २४घंटो मे गिरफ्तार वयक्ति :- शुन्य
३- पिछले २४ घंटो मे घटित हुई विशेष घटना :- शुन्य

Wednesday, May 23, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री काना राम पुत्र मूला राम जाट नि० बाधकिया ने मंगला राम पुत्र नाथा राम भील के विरुद्ध उँठ किमतन २०००० रूपये चुराने का धारा ३७९ भा० दं० सं० के तहत पुलिस थाना सेडवा पर दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री भीख राम उ०नि० द्वारा किया जा रहा है। उँठ बरामद कर मुलजिम कि गिरफ्तारी की गई।

२ श्री शंकर राम पुत्र थाना राम नि दरुडा ने मुन्ना खान पुत्र इकतार खान नि० दरुडा वगेरह ४ के विरुद्ध उसके लड़के मगा राम को पकड़ कर अप्राकृतिक मैथुन करना व रिपोर्ट करने आने पर उसके साथ मारपीट करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करने का धारा ३४१, ३२३, ३७७ भा० दं० सं० व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लखमन राय राठौर उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर द्वारा किया जा रहा है।

३ श्री मोती राम पुत्र उका राम बागरी नि० सिन्धरी ने पूना राम पुत्र खेता राम बागरी वगेरह ५ के विरुद्ध एक राय होकर उसके साथ मारपीट करने का धारा १४३, ३४१, ३२३ भा दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

४ श्री मदन लाल थानाधिकारी चोह्टन व पुलिस पार्टी ने फोटा राम पुत्र टीला राम भी नि० आन्टिया के विरुद्ध ६ बोतल कच्ची शराब कब्जे मे रखने पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

५ श्री रावता राम हैड कनि० पुलिस थाना सिन्धरी व पुलिस पार्टी ने मोहन सिंह पुत्र शंकर सिंह पुरोहित नि० कालूडी वगेरह २ के विरुद्ध अवैध रूप से १६४ पव्वे सादा देशी शराब व ८ पव्वे अंग्रेजी शराब के कब्जा में रखना इत्यादी पर धारा १९/५४ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान कालू राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

६ श्री किशन राम पुत्र पूनम राम मेघवाल नि० झाख ने मानसिंह पुत्र शैतान सिंह राजपूत नि० पाबुमाली के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करने इत्यादी का धारा ३४१, ३२३ भा० दं० सं० व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लखमन राय राठौर उप अधीक्षक बाड़मेर द्वारा किया जा रहा है।

७ श्री सुरेश कुमार पुत्र इश्वर लाल संत नि० सिवाना ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध रात्री के समय उसके मकान का दरवाजा तोड़कर रंगीन टी वी, डी वी डी, गेस की २ टंकियाँ इत्यादी चुराकर ले जाने का धारा ४५७, ३८० भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री राम सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

Monday, May 21, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री रावता राम पुत्र खेता राम जाट नि० मनियाना ने मुल्जिम गुरू देव सिंह गुरू बक्ष सिंह नि० तलवारी पंजाब के विरूद्व ट्रक को तेज व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भाई के टक्कर मारना इत्यादि का धारा २७९,३३७, भा० द० स० मे दर्ज करवाया। अनुसंधान भूर सिंह हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

२ श्री चुन्नी लाल पुत्र मंगल सिंह पुरोहित नि० लुदराडा ने मुलजिम महिपाल सिंह पुत्र देवी सिंह भाटी नि० जालौर के विरूद्व शराब पीकर लहराता हुआ आकर सामने आ रही कार को टक्कर मारना जिससे चोटे आना इत्यादी का धारा २७९, ३३७ भा.द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया । अनुसंधान हेराज राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

३ श्री वीरमा राम पुत्र गुलू राम भील नि० नवाताला ने दयाल राम पुत्र वीरमा राम भील नि० नवताला वगेरह ३ के विरुद्ध जानलेवा हमला कर लाठियों व कुल्हाडियों से चोटें पहुँचाना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३, ३२५, ३०७/३४ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री भंवर सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

४ श्री दयाला राम पुत्र वीरमा राम भील नि० नवातला ने वीरमा राम पुत्र गुलू राम भील नि० नवातला के विरुद्ध एक राय होकर वीरमा राम व उसके भाईयों व औरतों द्वारा लाठियों से मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३, ३२५, ४५१, १४७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री भंवर सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

५ श्री देवा राम पुत्र जोगा राम भील नि० असोतारा ने मुरली दास संत नि० असोत्रा वगेरह ३ के विरुद्ध पालतू उँठ को लाठियों से मारकर घायल करना जिससे उँठ कि मृत्यु होने इत्यादि का धारा ४२९ भा० दं० सं० के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री राम सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

६ श्री दली चंद पुत्र भोमारा मोची नि० सिन्धरी ने मिश्रा सिंह पुत्र शंकर सिंह पुरोहित नि० कलुदी के विरुद्ध बस से उतारकर शराब के लिए पैसे मांगना, मना करने पर ५३० रूपये चोरी करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना इत्यादी का धारा ३४१, ३२३, ३४३, ३२७, ३७९ भा० दं० सं० व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान उप अधीक्षक पुलिस, बालोतरा द्वारा किया जा रहा है।

७ श्री अमर सिंह पुत्र जवाहर सिंह पुरोहित नि० बालेरा ने ट्रक टेलर पी बी २९ जीं ९८७२ के चालक के विरुद्ध वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके वाहन के टक्कर मारना जिससे उसके भाई रग सिंह कि मृत्यु होने इत्यादी का धारा २७९, ३०४अ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री नारायण सिंह स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

८ श्रीमती गीता देवी पत्नी भीख भारती स्वामी नि० गंधाव कलां ने वीरध भारती पुत्र पदम भारती स्वामी नि० गंधाव कलां के विरुद्ध गवाडी में प्रवेश कर मारपीट करना इत्यादी का धारा ४५१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया। प्रकरण का अनुसंधान श्री लाखा राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

Saturday, May 19, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री राजेंद्र सिंह हैड कानि० व पुलिस पार्टी ने जग राम पुत्र प्रेमराम भील नि० मांगी को बिना लाइसेंस के एक लोहे के धारदार हथियार कब्जे में रखने इत्यादि के संदर्भ में धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट में मेक्दामा दर्ज कर हथियार बरामद किया।

२ श्री तारा राम नि० पु० थानाधिकारी सेड़वा ने गुलाम पुत्र सुलेमान मुस्लमान नि० आलू का तला के विरुद्ध गीली लकड़ी ट्रक्टर में परिवहन करते पाये जाने पर धारा ४२/४७ फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

३ श्री देवा राम हैड कानि० व पुलिस पार्टी ने धन सिंह पुत्र जुन्झार सिंह राजपूत नि० बन्धडा के विरुद्ध अवैध हथकढ़ी शराब रखने पर धारा १६, १९/५४ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान थानाधिकारी गिराब द्वारा किया जा रहा है।

४ अचला राम पुत्र चुन्नी लाल जाट नि० चिड़िया मोटा राम जाट नि० धन्ने की ढाणी के विरुद्ध वाहन को तेज गति एवं लापरवाही से चलाना जिससे खलाची उदा राम की नीचे गिरने से मृत्यु होना इत्यादि के संदर्भ में धारा २७९, ३०४अ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

५ चंपा लाल पुत्र गुणेशा राम प्रजापत नि० बिठुजा ने हान्स राज पुत्र मोहन लाल मेघवाल के विरुद्ध टेक्सी वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर उसकी पत्नी के टक्कर मारना इत्यादि पर धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

६ नाथा राम पुत्र नेना राम जाट नि० सवाऊ पदम सिंह ने बाला राम पुत्र डाला राम जाट नि० सवाऊ पदम सिंह के विरुद्ध ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाकर बोलेरो केम्पर के टक्कर मारने इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान थानाधिकारी गोमा राम हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

७ वीर सिंह पुत्र जगनाथ सिंह अधि० अभियंता शिव ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध बिजली के खंभों से तार काट कर ले जाने का पु० थाना शिव पर ३७९ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री देवा राम हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

८ श्री सिकंदर पुत्र गुलाल मुस्लमान नि० सुजों का निवान ने मूमल पुत्र अली मोहम्मद के विरुद्ध खेत मे प्रवेश कर मारपीट करना इत्यादि का धारा ४४७, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान भंजन राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

९ श्रीमती उकी पत्नी नार्सिंगा राम बागरी नि० बाड़मेर श्यामू बागरी नि० जोधपुर के विरुद्ध दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने इत्यादि का धारा ४९८अ, ३२३ भा० दं० सं० पु० थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया, जिसका अनुसंधान थानाधिकारी कोतवाली द्वारा किया जा रहा है।

१० श्री जय सिंह थानाधिकारी कोतवाली व पुलिस पार्टी द्वारा कपिल देव पुत्र सुखदेव हरिजन व अन्य को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाए जाने पर गिरफ्तार कर १३ आर०पी०जी०ओ० के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुलजिमों से ताश के पत्ते व १०,९३५ रूपये बरामद किये गए। अनुसंधान सुश्री अनिता रानी, उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

११ श्री राणा राम पुत्र पनुराम मेघवाल नि० बामनोर ने गोरखा पुत्र बजता राम मेघवाल नि०बामनोर के विरुद्ध उसकी पत्नी के साथ मारपीट करना व छेड़छाड़ करना इत्यादि का धारा ४५८, ३५४, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान अचला राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

१२ श्री नारायणा राम पुत्र बिजलू माली नि० शिव ने वीरेंद्र पुत्र बागालू माली नि० पोखरण के विरुद्ध उसकी पत्नी को बहला फुसला कर ले जाना इत्यादि का धारा ३६६ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री रूपा राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

Friday, May 18, 2007

२४ घंटों में गिरफ्तार अपराधी

१ श्री मदन लाल उ०नि० थानाधिकारी चोह्तन द्वारा धारा ४४७, ३२३ के मफरूर अपराधी अमर सिंह पुत्र दौलत सिंह राजपूत तारात्रा मठ को १७.०५.२००७ को गिरफ्तार किया।
२ श्री सुख राम उ०नि० थानाधिकारी शिव द्वारा प्रकरण स० ४६/०७ धारा १४३, ३४१, ३२३, ३२७ आइ०पी०सी० पुलिस थाना शिव में अपराधी शैतान सिंह पुत्र छुग सिंह राजपूत नि० खारा राठोडान को गिरफ्तार किया।
३ श्री रामू राम हैड कानि० ने मुकेश पुत्र उदाराम, पुखराज, अमरसिंह, मदन सिंह, नि० चोह्टन को परिशान्ती भंग करने पर धारा १०७/१५१ में गिरफ्तार किया। श्री नारायण लाल थानाधिकारी रामसर द्वारा मनजी राम पुत्र काना राम भील नि० रामसर को परिशान्ती भंग करने पर धारा १५१ सी०आर०पी०सी० के तहत गिरफ्तार किया। इसी प्रकार श्री मदन लाल थानाधिकारी चोह्टन ने देवा राम पुत्र फकीर राम जाति भील नि० बावडी को परिशान्ती भंग करने के आरोप में धारा १०७/१५१ सी०आर०पी०सी० के तहत गिरफ्तार किया।

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री रामप्रताप सिंह उ०नि० थानाधिकारी गुडा मालानी व पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम ओखा राम पुत्र बजा राम मेगवाल नि० हेमागुडा को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से २ बोतल कच्ची शराब बरामद की तथा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया।

२ श्री हेराज राम स०उ०नि० थाना बालोतरा व पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम शरीफ खान पुत्र फतह खान मुस्लमान नि० बागावास को ट्रक में बिना टीपी के गीली लकड़ी परिवहन करते पाये जाने पर ४१/४२ फॉरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अनुसंधान श्री लाला राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

३ बुद्धा राम पुत्र चुना राम भील नि० बागावास ने मुल्जिमा वसनी पत्नी शंकर नट नि० बालोतरा के विरुद्ध एक राय होकर उसके संबंधियों के साथ मारपीट करने इत्यादि का धारा ४५२, ३२३ भा० दं० सं० के तहत अपराध दर्ज करवाया। अनुसंधान हेराज राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

4 सांवल पुत्र पूनम जी देवासी ने मोखम सिंह पुत्र आम्ब सिंह वगेरह ७ के विरुद्ध एक राय होकर हमला कर रात्री में उसकी भतीज की पत्नी व भाभी के साथ मारपीट करना और वगता राम का अपहरण करना इत्यादि का धारा १४३, ४५७, ३२३, ३४२, ३६५, ३२७ भा० दं० सं० के तहत अपराध दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री छुग सिंह स०उ०नि० पु० थाना बालोतरा द्वारा किया जा रहा है।

५ श्रीमती समंदा उर्फ़ कमला पत्नी सदुला जाट नि० तारातरा ने उसके पति व ६ के विरुद्ध दहेज़ के लिया प्रताड़ित करने व गहना उतारकर घर से बाहर करना इत्यादी का धारा ४९८अ, ३२३, ३४२,, ४०६ भ० दं० सं के तहत थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री मदन लाल उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
६ रुप सिंह पुत्र राजू सिंह राजपुरोहित नि० बालोतरा ने कैलाश गौड के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट कर उसके बहनोई से ३८,००० रूपये छीनकर ले जाने इत्यादी आशय का धारा ३४१, ३२३, ३५२, ३८४ भा० दं० सं० के थाहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान चुतरा राम उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
७ श्री मनीष चारण थानाधिकारी बायतु ने देदा राम पुत्र दाना राम जाट नि० नोसर से बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध २२५ ग्राम बारूद व १७ फीट जिलेटिन की छडें बरामद कर धारा ५, ९ख भारतीय विश्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान हरी सिंह स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है। इसी ही तरह श्री हरी सिंह स०उ०नि० पु० थाना बायतु ने निम्बा राम पुत्र गोमा राम जाट नि० नोसर से ४२५ ग्राम बारूद व २१ फीट जिलेटिन की छडें बरामद कर उपरियुक्त धारा में अलग से मुकदमा दर्ज किया, जिसका अनुसंधान श्री मनीष चारण थानाधिकारी बायतु द्वारा किया जा रहा है।
८ श्री रह्मादा पुत्र मीरा मुस्लमान नि० असाडी ने अपनी रिपोर्ट में लिखकर थानाधिकारी गिराब को अवगत करवाया की उसका पुत्र फतिया का काफी दिनों से दिमाग संतुलन ठीक नहीं था जिसने खेजडी के पेड पर फांसी खाकर आत्म हत्या कर ली है। थानाधिकारी ने मार्ग धारा १७४ दं० प्र० सं० के तहत दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

बाड़मेर पुलिस द्वारा विशेष प्रशिक्षण

श्री नितिन दीप ब्लग्गन , पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में बाड़मेर पुलिस ने एक अनूठी पहल प्रारम्भ की है। मानवीय संवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस द्वारा उच्च मार्ग पर स्थित सभी थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों द्वारा पुलिस लाइन में दिया जा रहा है। उच्च मार्ग स्थित थानों के अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों एवं महिला पुलिस कर्मियों को भी उक्त प्रशिक्षण मे शामिल किया गया है। दूरस्थ क्षेत्र जहाँ त्वरित चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो सकती है, वहां इन पुलिस कर्मियों द्वारा राहत प्रदान की जायेगी।

Thursday, May 17, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री तारा राम थानाधिकारी सेडवा व पुलिस पार्टी द्वारा जगदीश पुत्र फुसा राम विश्नोई नि गुले कि बेरी के कब्जे से ११ बोतल हथकढ़ी शराब बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान खीम सिंह हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

२ श्री जीवा राम पुत्र मगन राम राम कल्बी नि० अराबा ने रामा राम पुत्र गुमना राम विश्नोई न० डोली कला वगेरह २ के विरुद्ध मुस्त० को मारने की नियत से कार से टक्कर मारने इत्यादी का धारा ३०७, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान दशरथ सिंह द्वारा किया जा रहा है।

३ मंजू पत्नी शंकर लाल नि० बाड़मेर ने शंकर लाल वगेरह नि० सांचोर के विरुद्ध दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने इत्यादि का धारा ४९८अ , ४०६ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

४ श्री हिंगलाज दान पुत्र मूलदान चारण नि-कोदुर ने मुलजिम कान्ति लाल पुत्र रूपा राम माली नि पचपद्रा वगेरा ४ के विरूद्व मुस्त- को रोककर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३, ३०८, ३७९ भा० दं० सं के तहत दर्ज करवाया।

५ भूरा राम पुत्र मांगी लाल प्रजापत नि० बालोतरा ने नेना राम पुत्र मांगी लाल प्रजापत नि० बालोतरा वगेरह ५ के विरुद्ध घर में घुसकर उसकी पत्नी के कपडे फाड़ कर लज्जा भंग करना इत्यादि का धारा ४५१, ३५४, ३२३, ५०४ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री हैराज राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

६ गंगा विशन स०उ०नि० व पुलिस पार्टी थाना सदर द्वारा रतन सिंह पुत्र उत्तम सिंह राजपूत नि० गुडीसर के कब्जे से ७ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

७ द्वारका राम पुत्र माना राम माली निवासी भेंसका ने पुलिस थाना शिव पर रिपोर्ट प्रस्तुत की कि श्रीमती रानी पत्नी नरपत राम माली निवासी शिव के कपड़ों में अचानक आग लगने से वह जल गई। पुलिस थाना थाना शिव पर मार्ग सं० २ धारा १७४ सी आर पी सी के तहत दर्ज किया गया।

८ भंवर सिंह उ०नि० ने गश्त के दौरान कैर फांटा के पास पानी का टेंकर लावारिश हालात मे धारा १०२ सी आर पी सी के तहत कब्जे में लिया गया। गाड़ी नं आर जे १४ २जी १८४९।

९ श्री चुतारा राम व पुलिस परती बलोतरा ने जय देव पुत्र प्रेम किशन नि० जोधपुर से भारी मात्रा मे विश्फोटक पदार्थ बरामद कर मुकदमा दर्ज किया। बरामद पदार्थ में १३ कार्टून उच्च विश्फोटक पदार्थ, ५७० मीटर सेफ्टी वायर, २७ कटते अमोनियम नाई ट्रेत, ७ डेटोनेटर मय सेफ्टी फ़्युज व महिंद्रा पिक अप गाड़ी बरामद किये।

Wednesday, May 16, 2007

२४ घंटों में गिरफ्तार व्यक्ति

१ श्री जालम सिंह नि० पु० थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा व पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अर्जुन प्रकाश पुत्र माधव लाल सोनी नि० बड़ी साडदी चितोडगढ़ को मुकदमा न० ९७/०७ धारा ४५७, ३८० भा० दं० सं० में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया।

२ श्री राम प्रताप सिंह उ० नि० व पुलिस पार्टी ने मुलजिम गोमा राम पुत्र ताजा राम जाट नि० उडसर को मुकदमा सं० ४३/०७ धारा ४९८अ, ३२३ भा० दं० सं० के तहत गिरफ्तार किया।

३ श्री चुन्नी लाल स० उ० नि० व पुलिस पार्टी थाना बीजराड ने बांका राम पुत्र खंगारा राम मेगवाल नि० समेलों का तला को १५१/१०७ सी आर पी सी के तहत गिरफ्तार किया।

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री जय सिंह नि० पु० थाना कोतवाली व पुलिस पार्टी द्वारा हरखा राम पुत्र चन्दा राम भील नि० महाबार को गिरफ्तार कर उससे ८ क्विंटल अवैध रूप से गीली लकड़ी बरामद कर धारा ४१, ४२ फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान जैरा राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
२ श्री महेन्द्र कुमार पुत्र मीठा लाल माली नि० सिवाना ने चुना राम पुत्र सुजाना राम मेघवाल नि० सडा के विरुद्ध गाडी न० आर० जे० २७ जीं ६१५१ को तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाना जिससे लोगों के चोटें आने इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री प्रेम कुमार हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।
३ श्री खिंया राम पुत्र मगता राम कलबी नि० असाडा ने रामा राम पुत्र मुकन राम विश्नोई नि० डोली वगेरह २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा कार से उनको जान से मरने कि नियत से टक्कर मारना व चोटें पहुँचाने इत्यादि का धारा ३०७, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री दशरथ सिंह थानाधिकारी कल्याणपुर द्वारा किया जा रहा है।
४ श्री गोविन्द पुत्र रामा राम कुमावत नि० इंदिरा नगर बाड़मेर ने मुलजिम रुप सिंह के विरुद्ध मोटर साईकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके भाई को टक्कर मरकर चोटें पहुँचाने इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री हमजा खान स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
५ श्रीमती लीमा पत्नी बलराम प्रजापत नि० आकल ने रामा राम पुत्र काना राम प्रजापत वगेरह ३ के विरुद्ध मुस्त्गिस के खेत में घुसकर छेड़ छाड़ कार मारपीट करने इत्यादि का धारा ४४७, ५०४, ३५४, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान थानाधिकारी सेद्वा द्वारा किया जा रहा है।

Tuesday, May 15, 2007

२४ घंटों में गिरफ्तार व्यक्ति

1 श्री माणक राम उ० नि० थानाधिकारी गिराब व पुलिस पार्टी द्वारा हार्ड कोर अपराधी भुत्तिया उर्फ़ बरकत अली पुत्र इब्राहीम मुस्लमान नि० पोसमा थाना गिराब को गिरफ्तारी वारंट द्वारा गिरफ्तार किया गया।
२ श्री चिमना राम स० उ० नि० व पुलिस पार्टी थाना समदडी द्वारा ग़ैर सायल पप्पू खान पुत्र आसन खान मुसलमान नि० अजीत को ग्राम अजीत में शांति भंग करने पर धारा १५१/१०७ दं० प्र० सं० के तहत गिरफ्तार किया गया।

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ दिनांक १४-०५-०७ को श्री लखमण राय राठोड़ के नेतृत्व में चलाये गए अवैध एवं नकली सीडी व अश्लील कैसेट्स धर पकड़ अभियान के तहत विभिन्न पुलिस दल ने भारी मात्रा में नकली व अश्लील सीडी बरामद कर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा ५१, ५२क्, ६३, ६८ कॉपीराइट एक्ट, ४/६ महिला अशिष्ट रुपण अधिनियम व २९२ भा० दं० सं० के तहत प्रकरण दर्ज किये । कार्यवाही के दौरान श्री जय सिंह नाथावत नि० पु० ने ललित कुमार पुत्र दुर्गा दास सिन्धी, पुराना पोस्ट ऑफिस से २०० नकली व ११ ब्ल्यु सीडी, श्री हेमा राम उ० नि० द्वारा जसवंत सिंह पुत्र भेरू सिंह राजपूत, नेहरू नगर से १८० नकली व 3 ब्ल्यु सीडी, श्री बगडा राम द्वारा दीपक कुमार पुत्र जुमन कुमार सिंधी, चोह्टन रोड़ से १४० नकली व ५ ब्ल्यु सीडी बरामद की गई।
२ श्री बाबु लाल पुत्र लालू सोनी सोनी निवासी बाटाडु ने मुलजिम खेता राम पुत्र जगा राम जाट नि काश्मीर के विरुद्ध ट्रक्टर को तेज गति एवं लापरवाही से चलाने एवं टक्कर मारने से उसके भाई के चोटें आना इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
३ श्री भेरा राम पुत्र खिमा राम सोनी नि० छीतर का पर ने मुलजिम अमरा पुत्र मुकना जाट नि० सरनू के विरुद्ध गाडी को तेज एवं लापरवाही से चलाकर उसके लड़के के टक्कर मारने का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
४ प्रार्थी श्री भागीरथ राम विश्नोई तहसीलदार बायतु ने मुलजिम भोमा राम पुत्र अमरा राम जाट नि० मलवा इत्यादि ६ के विरुद्ध श्रीमती वीरों देवी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना व दिनांक १९-०२-२००७ को पकड़ कर टंके में डालना जिससे मृत्यु होने इत्यादि का धारा ४९८अ व ३०४ बी भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
५ श्रीमती जमना पत्नी हुकमा राम नि० केसुम्बला ने मुलजिम हुकमा राम पुत्र पुरखा राम जाट नि० केसुम्ब्ला के विरुद्ध धोखा कर खेत की फर्जी रजिस्ट्री करवाने का धारा ४२०, १२०बी भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री उम्मेद सिंह थानाधिकारी गिडां द्वारा किया जा रहा है।
६ श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र राय सिंह नि० जोब्नेर ने मुलजिम भवानी सिंह राजपूत नि० जोब्नेर के विरुद्ध उसके भाई को चाक़ू दिखाकर जीप आर० जे० १४ सी ३९३६ छीनकर ले जाना इत्यादि का धारा ३८४ भा० दं० सं- के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान थानाधिकारी धोरिमंना द्वारा किया जा रहा है।
७ श्री जालम सिंह पुत्र मोहन सिंह जाति रावणा राजपूत नि० बालोतरा ने मदन लाल पुत्र दल्ला राम हरिजन नि० बालोतरा इत्यादी ८ द्वारा एक राय होकर उसकी होटल में प्रवेश कर लाठियों व तलवारों से लेस होकर उसके साथ मारपीट करना व रूपये चुराना इत्यादी का धारा ४५८, ३२३, ४२७, ३८० भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लाला राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
८ श्री बाबु लाल पुत्र सुरजा राम जाति हरिजन नि० बालोतरा ने मुलजिम हेमू पुत्र मोहन लाल हरिजन नि० प्रतापनगर जोधपुर के विरुद्ध उसकी पत् पत्नी को बहला कर सोने व चांदी के गहने चुराना इत्यादी का धारा ३८० भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लाला राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

Monday, May 14, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री दशरथ सिंह उ० नि० थाना कल्याणपुर व पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान जोधपुर से बालोतरा जा रही बस न० आर जे १९ ००९१को रुक्वाकर यात्री राम लाल पुत्र विरधा राम विश्नोई नि० उन्दडी थाना गुडामालानी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से ५०० ग्राम अफीम का दूध अवैध रुप से पाई जाने पर मुकदमा न० २४ धारा ८/१८ एन डी पी एस एक्ट दर्ज किया गया, अनुसंधान श्री इंद्र सिंह उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

२ श्री तुलछा राम पुत्र शंकरा राम मेग्वाल नि० देवड़ा ने नागा राम पुत्र लक्ष्मण राम नि० पाउ के विरुद्ध जीप को तेज गति एवं लापरवाही से चलाना जिससे उसके व अन्य के चोटें आना इत्यादि का धारा २७९,३३७, आइ० पी० सी० व १८४ एम् वी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

३ गिरधर सिंह पुत्र छैल सिंह राजपूत नि० मगरा ने स्कोर्पियो वाहन सं आर जे १९ ती ३७१४ के चालक के विर्रुद्ध तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर ट्रक्टर के टक्कर मारना इत्यादि का मुकदमा धारा २७९, ३३७ आइ० पी० सी० के तहत दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री नारायण सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

४ श्रीमती रेवान्ती देवी पत्नी राम लाल प्रजापत नि० जसोल ने मुलजिम धर्मं राम पुत्र कोजा राम प्रजापत नि० जसोल वगेरह द्वारा बाडे में प्रवेश कर मारपीट करने पर बालोतरा थाने पर ४४७, ३२३ भा० दं० स० में दर्ज हुआ। अनुसंधान प्रेम कुमार हेड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

५ आसू राम पुत्र किशन लाल मेगवाल नि० महाबार पीथल बाड़मेर ने सबीर खान पुत्र फतह अली नि० ढानी बाज़ार के विरुद्ध पाइपों को तोडना व मारपीट करना इत्यादि का धारा ४४७, ३७९, ३२३ आई पी सी० व ३ पी दी० पी पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री जीरा राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

६ जोगराज पुत्र मेहरा राम शर्मा नि० जोधपुर ने तारा देवी पत्नी प्यारे लाल जाट नि० बाड़मेर वगेरह द्वारा दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना व मारपीट करना इत्यादि का धारा १४३, ३२३, ४९८अ भा० दं० स० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री जय सिंह नि० पु० कोतवाली द्वारा किया जा रहा है।

७ शिव लाल पुत्र हरचंद मेगवाल नि० भाद्खा ने मुलजिम मोहम्मद पुत्र नजल मुस्लमान नि० नागड़दा वगेरह द्वारा एक राय होकर मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित करना इत्यादि का पुलिस थाना सदर पर १४३, ३२३ भा० दं० स० व एस सी एस टी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लाख्मन्न राय राठोड़ द्वारा किया जा रहा है।

८ हेराज राम स० उ० नि० व पुलिस पार्टी द्वारा प्रदीप उर्फ़ पिंटू पुत्र सुकन राज जैन नि० बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना व अंक लगाना इत्यादि के जुर्म मे धारा १३ आर० पी० जी० ओ० में थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान चुतारा राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

९ बाबु लाल पुत्र हीरा राम मेगवाल नि० सडा ने मीर मोहम्मद पुत्र जुम्मे मोहम्मद नि० भीनमाल के विरुद्ध मोटर साईकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाने से चोटें आना इत्यादी का धारा २७९, ३३७आइ० पी० सी० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री कालूराम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

१० ओ म प्रकाश पुत्र भंवर लाल सुथार पटवारी गुडामालानी ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध रात्री में पटवार भवन में घुसकर ३००० रुपये व सामान चुराकर ले जाना इत्यादी का मुक़दमा ४५७, ३८० आइ० पी० सी० के तहत दर्ज करवाया ।

Saturday, May 12, 2007

२४ घंटों मे गिरफ्तार व्यक्ति

श्री तारा राम नि० पु०, थानाधिकरी पुलिस थाना सेडवा व पुलिस पार्टी द्वारा प्रकरण सं० ७४/२००६ अंतर्गत धारा १४७, १४८, ३२३, ३२५, ३२६, २०१, ३०७ भा० दं० सं० पु० थाना सेडवा में लिप्त मुलजिम तुलछाराम पुत्र सुखराम बिश्नोई नि० रोहिला पश्चिम को क़स्बा सेडवा में गिरफ्तार किया गया।

२४ घंटो में दर्ज अपराध

१ श्री जालम सिंह नि० पु० पुलिस थाना बालोतरा व पुलिस पार्टी द्वारा राधेश्याम पुत्र बालूजी जान्गीड़ नि० बरखेदा से आसाडा पहाड़ी पर बंद गाड़ी से ब्लास्टिंग करने उपकरण, ८ कार्टून में भरे हुए डेटोनेटर व फ्यूज बरामद कर धारा ५/९ ब भारतीय विश्फोतक अधिनियम में दर्ज कर मुलजिम को गिरफ्तार किया । अनुसंधान श्री गोरव अमरावत द्वारा किया जा रहा है।

२ ज्ञाना राम पुत्र चांदा राम मेगवाल नि० गडरा रोड ने मुलजिम बाबु खान पुत्र अकबर खान नि० मारुडी के विरुद्ध ट्रक को लापरवाही व तेज गति से चलाकर लूना राम पुत्र दुन्गारा राम को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना इत्यादि का मुकदमा करवाया। अनुसंधान श्री नारायण सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

३ राजीव पुत्र राज बहादुर प्रजापत नि० बालोतरा ने मुलजिम ओम प्रकाश नि० बालोतरा वगेरह ४ के विरुद्ध घर मे रात्री प्रवेश कर मुस्त्गिस कि पत्नी से छेड़ छाड़ करना व गली गलोच करना इत्यादि का धारा ४५२, ३५४, ५०४ भा० दं० सं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान हेराज राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

४ श्री मनीष चारण थानाधिकरी बायतू व पुलिस पार्टी ने मुलजिम खरथा राम पुत्र चुतरा राम जाट के कब्जे से ५२ पव्वे अवैध शराब बरामद कर १९/५४ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर खरथा राम को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान श्री हरी सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

५ श्री बाबु सिंह पुत्र राम सिंह पुरोहित नि० सिणधरी ने मुलजिम अशोक कुमार पुत्र फुसा राम जाट नि० सिणधरी के विरुद्ध दुकान में प्रवेश कर मारपीट करना व काँच तोडना वगेरह का ४५२, ३४१, ४२७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री कालू राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

६ श्री अशोक कुमार पुत्र फुसा राम जाट नि० नि० सिणधरी ने बाबु सिंह पुत्र राम सिंह पुरोहित नि० सिणधरी वगेरह २ के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३/३४ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री कालू राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

७ श्री जाजम खान पुत्र मिश्री खान मुसलमान नि० सिहार ने मुलजिम खमिशा पुत्र हिन्दाल मुसलमान नि० सिहार के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३/३४ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री भीखा राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

Friday, May 11, 2007

२४ घंटों में गिरफ्तार व्यक्ति

१ श्री सुनील कुमार उप अधीक्षक पुलिस, चोह्टन व पुलिस पार्टी द्वारा पु० थ० गडरा रोड़ के मुकदमा नं० १२/०६ धारा ३४१, ३२३ भा० दं० सं० व एस० सी० एस० टी० एक्ट में मुलजिम सुख सिंह पुत्र कीरत सिंह राजपूत नि० द्राबा थाना गिराब को गिरफ्तार किया गया है।

२ श्री माणक राम उ० नि० थाना गिराब व पुलिस पार्टी द्वारा प्रकरण सं० १९/०७ धारा ३७९ में मुलजिम मोहन राम पुत्र पुनमा राम भील नि० केरावा को क़स्बा गिराब में गिरफ्तार किया ।

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री मांगी लाल उ० नि० व पु० थ० सदर की टीम द्वारा मुलजिम अचला राम पुत्र मोटा राम नि० ढुंढा व हिमत्ता राम पुत्र पीथा राम माली नि० ढुंढा को सरहद उत्तरलाई में सरकारी भूमी से चोरी छुपे अवैध रुप से जिप्सम खनन कर ट्रक्टर में भरकर ले जाते हुए को धारा ३७९ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। अनुसंधान मंगीलाल उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

२ श्रीमती शांता पुत्री पेमाजी जाती मीना नि० भोराई पाल हाल ए० एन० एम० ओगाला ने मुलजिम शरीफ पुत्र कायम मुस्लमान नि० ओगाला के विरुद्ध पिछले २ साल से शादी करने का विश्वास देकर उसके साथ सम्भोग करना इत्यादि का धारा ३७६ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री तारा राम नि० पु० थानाधिकारी सेडवा द्वारा किया जा रहा है।।

३ श्रीमती मंजू पत्नी रावता राम भील नि० आसाडा ने हीरा राम पुत्र मीठा राम भील नि० आसाडा वगैरह ७ के विरुद्ध एक राय होकर रास्ता रोक कर मारपीट करना व लज्जा भंग करना इत्यादि का धारा १४३, ३२३, ३५२, ३५४, ३७९ भा० दं० सं० में दर्ज करवाया। अनुसंधान चुतरा राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

४ गोतम चांद पुत्र रिखब चंद ओसवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम सुमित्रा पुत्री जेठमल कोठारी नि० बालोतरा के विरुद्ध घर में आकर गलियां देना व पत्थर फेंकना इत्यादि का मुकदमा धारा ३३६, ५०४, ३५२ भा० दं० सं० के तहत करवाया। अनुसंधान छुग सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

५ ओमा राम पुत्र मोडा राम भील नि कुंडल ने मुलजिम जीवनिया पुत्र तागा राम भील नि० कुंडल पु० था० सिवाना के विरुद्ध घर में प्रवेश कर मुस्त्गिस की पत्नी के साथ मारपीट कर छेड़ छाड़ करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३, ४४८, ३५४ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान शैतान सिंह हैड कनि० द्वारा किया जा रहा है।

दर्ज मर्ग का विवरण

१ श्री लाखा राम पुत्र जेठा राम माली नि भांडियावास ने पु० था० मंडली पर अपने पत्नी श्रीमती मंजू उम्र ३० साल की टांके में गिरने से मृत्यु होने संबन्धी रिपोर्ट दीं। जिस पर धारा १७६ सी० आर० पी० सी० के तहत मर्ग दर्ज किया गया। जांच एस० डी० एम० बालोतरा द्वारा की जा रही है।

Thursday, May 10, 2007

बाड़मेर पुलिस द्वारा विशेष अभियान-हेलमेट व सीट बेल्ट आवश्यक


आज प्रातः कल से ही पुलिस अधीक्षक श्री एन० दी० ब्लग्गन के निर्देशानुसार उप अधीक्षक बाड़मेर, श्री लखमन राय राठौर के नेतृत्व में वहां चेकिंग की कार्यवाही हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट पाये जाने वाले चालकों का चालान किया गया। कार्यवाही के दौरान १३३ चालान भरे गए, जिसमें ११९ बिना हेलमेट व १४ बिना सीट बेल्ट थे। १२६३ लोगों को समझाइश कि गयी। चालान में ९००० रूपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान अभी भी जारी है।

Wednesday, May 09, 2007

स्वागत


बाड़मेर पुलिस आपका स्वागत करती है

Welcome


Barmer Police Welcomes You