Tuesday, June 30, 2009

३० जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री मुकेश कुमार पुत्र लक्ष्मन प्रसाद हाल शाखा प्रबंधक एसबीबीजे शाखा बायतू ने अज्ञात मुल्जीम के विरुद मुल्जीम द्वारा एसबीबीजे शाखा बायतू के पीछे के दरवाजे की जाली तोड़कर बैंक प्रवेश के ताले तोड़ना व चोरी करने का प्रयाश करने पर धारा ४५७ भा०द०स० थाना बायतू पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री रावताराम पुत्र गुनेशा राम मेगवाल नि० इसरोल ने मुल्जीम राजूराम पुत्र धनाराम मेगवाल नि० लीलसर वगेरा ३ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० की बहन लूणी देवी को दहेज़ के लिए तंग व परेशान कर टाँके मे डालना जिससे मृत्यु होने पर धारा ३०२, १२०बी, ४९८ए, २०१ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
  2. श्री नेताराम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी थाना चोह्टन द्वारा मुल्जीम उगम सिंह पुत्र सवाईसिंह रावणा राजपूत नि० तामलोर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से अंग्रेजी शराब की ६ बोतल व २४ बीयर अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

२९ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री नरेश पुत्र प्रकाश चंद माथुर नि० जोधपुर ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री लक्ष्मी नारायण उप निरीक्षक पुलिस, थाना शिव द्वारा मुल्जीम वीरसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपूत नि० शिव के विरूद्व मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से अंग्रेजी शराब की ३ बोतल, ३६ पव्वे व १८ बोतल बीयर अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री राजेन्द्रसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस, थाना सेडवा द्वारा मुल्जीम सुखराम पुत्र सावताराम मेगवाल नि० सोनडी के विरूद्व मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से अंग्रेजी शराब के 24 पव्वे अपने कब्जा मे रखने पर धारा १४, २१/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेडवा दर्ज करवाया।

२८ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री श्रवण कुमार पुत्र डूंगरमल महेश्वरी नि० बाड़मेर ने मुल्जीम प्रकाश पुत्र मोडाराम जाट नि० पाली के विरूद्व मुल्जीम द्वारा फेक्ट्री मे से १० हजार रुपये के मशीनरी पार्ट्स चुराने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री पनाराम पुत्र उगराराम जाट नि० डुगरो का तला ने पुत्र पोकरराम पुत्र मंगलाराम जाट नि० झंवर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा वाहन स्कोर्पियो जी जे २ आर ९८०४ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर बेल गाड़ी के टक्कर मारने से मुस्त० की पत्नी की मृत्यु होना व दोनों बेलो व गाय की मृत्यु होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ए, ४२९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मोडाराम पुत्र लालाराम सरगरा नि० भवराणी ने मुल्जीम अज्ञात ट्रोला चालक के विरूद्व मुल्जीम द्वारा वाहन तेजगती व लापरवाही से चलाकर जीप न० आर जे १६ टी ओ ५६२ के टक्कर मरना जिससे महेंद्र कुमार की मृत्यु होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ए भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Friday, June 26, 2009

२७ जून २००९

स्प्रिट से अवेध देशी शराब बनाने का कारखाना जब्त , उपकरण , सामग्री व शराब बरामद
दिनाक २६.०६.०९ को प्रात पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को जरिये मुखबीर के सुचना प्राप्त हुई की पुलिस थाना सिवाना के हल्का क्षेत्र हेमावास (सेला) मे स्थित वीरसिंह के कृषि कुआ पर व मकान पर देसी शराब बनाने का कारखाना चल रहा हे जिस पर श्री प्रदीप मोहन शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन मे श्री जस्साराम बोस, वृताधिकारी बालोतरा मय श्री भवरलाल देवासी थानाधिकारी बालोतरा, श्री उदय सिंह उप निरि० थानाधिकारी समदरी व श्री शंकर सिंह स० उ० नि० पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी की एक विशेष टीम गठीत की जाकर सरहद हेमावास (सेला) मे हेमावास रोड पर स्थित वीर सिंह पुत्र हेमसिंह जाती राजपूत नि० हेमावास (सेला) के अपने निजी कृषि कुए एव रहवासी मकान के पिछवाडे मे बने कमरों पर वक्त प्रात : ०५:३० ऐ पर दबिश दी गयी तो कमरों मे स्प्रीट से अवेध देशी शराब बनाने के निम्न उपकरण, सामग्री व देशी शराब बरामद की गयी।
  1. ३९ जरीकन३५ लीटर के , स्प्रीट से भरे हुए कुल १३६५ लीटर स्प्रीट।
  2. स्प्रीट से अवेध शराब बनाने की मशीन।
  3. प्लास्टिक के १२ हजार खाली पव्वे ।
  4. पैकिंक करने के कागज के गत्ते १००० ।
  5. एक क्विंटन नमक ।
  6. देशी शराब बनाने के उपकरण ।
  7. ३०० खाली पव्वे जिस पर चंडीगढ़ हरियाणा मार्का लगाया हुआ ।
  8. २१५ कच के पव्वो मे भरी शराब जिस पर देशी मदिरा यु पी १८० एम एल राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड राज० सरकार का उपक्रम लाल /काला लेबल लगा हुआ ।

उक्त उपकरण, सामग्री व शराब को आबकारी अधिनियम में जब्त किया जाकर मुलजिम वीरसिंह पुत्र हेमसिंह जाती राजपूत नि० हेमावास ( सेला) को गिरफ्तार कर पुछ्तास की गयी तो प्रारम्भिक पूछताछ मे बताया की उक्त मशीन से अवेध स्प्रिट निर्मित अवेध शराब बनाकर काफी समय से बाड़मेर जिले के अतिरिक्त जालोर, सिरोही, पाली जैसलमेर व जोधपुर जिलों में सप्लाई करता था। जिस पर पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा नंबर १०९ दिनांक २६.०६.०९ धारा १६/ ५६ (१) (२) आबकारी अधिनियम व ४२० भा० द० स० में दर्ज करने मे महत्व पूर्ण सफलता प्राप्त की गयी हें।

२६.०६.09


दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री पांधी पुत्र पता जाती मेघवाल नि० गीता आश्रम कची बस्ती जैसलमेर ने मुलजिम नरपत पुत्र पूनम राम मेघवाल नि० भू का पार के विरूद्व मुस्गिस की पुत्री लीला देवी को दहेज़ के लिए प्रताडित और परेशान किया जिससे तंग आकर आत्महत्या करने के कारण भा०द०स० ए, ३०४ बी थाना गिराब पर दर्ज करवाया ।
  2. श्री चेनाराम पुत्र रुघाराम मेगवाल नि० ढाणी बाजार बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा घर के आगे खड़ी टेक्सी आर जे १९ पी ४०८८ को चुराने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री धनाराम पुत्र ठाकराराम जाट नि० आदर्श धारासर ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा शिकार हिरण के लाठी मारकर मारने पर धारा ९/५१ डबल्यू एल पी एक्ट थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

Thursday, June 25, 2009

२५ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री केवलचंद पुत्र नरसिग जैन नि० पिपराली ने मुल्जीम सुखदास पुत्र लाखुदास संत नि० पिपराली के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्तो के बाड़ा मे प्रवेश कर गाड़ी के काच तोड़कर मोटर साइकिल को चुराकर ले जाने पर धारा ४२७, ४५८, ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री किशनाराम पुत्र मोतीराम मेगवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात मे विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर के ताले तोड़कर ३७००० रुपए व गहने चुराकर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री हनुमानदास पुत्र भवरदास संत नि० जसोल ने मुल्जीम ठाकुरदास पुत्र सकराम संत नि० पादरू वगेरा ६ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के पिता का हुका पानी बंद करना व न्यात से बाहर करने पर धारा ३८४, ३८५, ३८६ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

२४ जून २००९

दर्ज अपराध

वृत्त बाड़मेर

  1. नखतसिंह पुत्र पनेसिंघ राजपूत नि० लुणु ने मुल्जीम इम्तियाज पुत्र सादिक लुहार नि० बाड़मेर वगेरा ६ की विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा फर्जी दस्तावेज तेयार कर मुस्त० की जमीन हड़पने पर धारा ४२०,४६८, ४६७, ४७१ भाद०स०स थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री ओमाराम पुत्र जुहारम भील नि० बालोतरा ने मुल्जीम भूरी पत्नी खेमाराम भील नि० बालोतरा वगेरा ४ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर माता की अंगुली तोड़ देने पर धरा ४५१, ३२३, ३२४ भाद०स०स थाना बलोता पर दर्ज करवाया।

२३ जून 2009

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री उदाराम पुत्र श्री धर्माराम मेघवाल निवासी नीम्बलकोट ने मुलजिम सवाईराम पुत्र राऊराम मेघवाल नि० नीम्बलकोट वगेरह दो के विरूद्व मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर प्रवेश कर मार पीट कर सोने के जेवर चोरी कर ले जाने पर धारा ४५२, ३२३, ३७९ भा० द० स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया ।
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री जगदीश चंद पुत्र वीरचंद माली नि० शिवकर ने मुल्जीम टीकमाराम पुत्र मंगनाराम माली नि० बाड़मेर वगेरा ७ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के काका कानाराम को गाड़ी मे डालकर अपहरण करने पर धारा १४३, ३६५ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

Monday, June 22, 2009

२२ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती चम्पादेवी पत्नी पुत्खाराम जाट नि० भुरटिया ने मुल्जीम पुरखाराम पुत्र किशना जाट नि० भुरटिया वगेरा २ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को और अधिक दहेज लेन के लिए तंग करना व मारपीट कर बंधक बनाने पर धारा ४९८ए, ३२३, ३४२, ५०४, ४०६ भा०द०स० थाना बायतू पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्रीमती तगी पत्नी भागीरथ ब्राह्मण नि० कोशलू ने मुल्जीम भागीरथ पुत्र मोहनलाल ब्राह्मण नि० कोशलू वगेरा ५ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० को दहेज लेन के तंग व परेशान कर मारपीट करने पर धारा ४९८ए, ३२३ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री उदयसिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना समदड़ी द्वारा मुल्जीम बुधाराम पुत्र अमराराम रेबारी नि० फ़ुसन मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से ७२ पव्वे अंग्रेजी शराब अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज करवाया।

Sunday, June 21, 2009

२१ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती तुगी पत्नी नरपतराम मेगवाल नि० बांदरा ने मुल्जीम मुस्तगिसा की सासू के विरुध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ दहेज हेतु प्रताड़ित करने से केरोसिन डालकर आग लगाने पर धारा ४९८ ए भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री किशनसिंह, निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी कोतवाली द्वारा मुल्जीम सुमेरसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत नि० बाड़मेर वगेरा २ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा अपनी दूकान के कम्पूटर मे अशलील फिल्मे दिखाना व प्रदर्षित करने पर धारा ४,६ आई आर एक्ट व २९२ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्रीमती पांची पत्नी जोगाराम बागरी नि० बालोतरा ने मुल्जीम कालू पुत्र भीमा बगरी नि० बालोतरा वगेरा ३ के विरूद्व मुल्जीमान द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

२० जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री कमल सिंह पुत्र बागसिंह राजपूत नि० बलदेव नगर बाड़मेर ने मुल्जीम सुरेश कुमार पुत्र चेलाराम सिंधी नि० चोपासनी हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० से १० हजार रुपए उधार ले जाकर हड़पने पर धरा ४२० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्रीमती कमली पत्नी राजूराम नि० सेडवा ने मुल्जीम धन्नाराम पुत्र उदाराम विश्नोई नि० सेडवा के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर के आगन मे सोई गुई के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करने पर धारा ३५४, ५०४ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री करनाराम पुत्र चेलाराम माली नि० कालतो का बाड़ा ने मुल्जीम अर्जुनसिंह पुत्र मुलसिंह राजपूत नि० रेवाडा के विरूद्व मुल्जीम द्वारा वाहन जीप न० आर जे एन २५५३ को तेज गाती से चलाकर मुस्त० के ट्रेक्टर से टकराना व ट्रेक्टर के आड़ा फ़िर कर ट्रेक्टर पर बेठी मुस्त० की लड़की खुसबू को जीप मे डालकर ले जाने पर धारा २७९, ३४१, ३६३ भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।

१९ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री लुम्भाराम पुत्र हनुमान राम जाट नि० दुधिया ने मुल्जीम अमराराम पुत्र हिमताराम जाट नि० दुधिया के विरूद्व मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के साथ मारपीट कर मोटर साइकिल चुराकर ले जाने पर धरा १४३,३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्रीमती रतनी पत्नी पन्नाराम जाट नि० श्रीरामवाला धनाऊ ने मुलीम शेराराम पुत्र हेमाराम जाट नि० श्रीरामवाला धनाऊ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा दिन मे मुस्त० के घर मे प्रवेश कर जबरदस्ती बलात्कार करने पर धारा ३७६, ४५४, ३४१, ३२३, ३४१, ४२७ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

Saturday, June 20, 2009

१८ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा

  1. श्री मोहनराम पुत्र हरिराम माली नि० सिवाना द्वारा मुल्जीम गोलाराम पुत्र मदरूप राम माली नि० पादरू के विरूद्व मुल्जीम द्वारा धोखा देकर सामलाती आरडी के ११५००० हजार रुपए हड़पने पर धरा ४२०, ४०६ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री पांचाराम पुत्र राजूराम मेगवाल नि० चिचड़ासर द्वारा मुल्जीम पनाराम पुत्र हिमताराम मेगवाल नि० बामणिया वगेरा ५ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा पंचायती करके मुस्त० को समाज से बाहर करने की धमकी देकर २८५०० रुपए ले लेने पर धारा ३८४ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

१६ जून 2009

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा

  1. श्री हरजी राम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा मुल्जीम आसुलाल पुत्र दोलाराम जाट नि० बालोतरा के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट की ३४३ कार्टून अंग्रेजी शराब व बीयर अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

१५ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री भवरलाल पुत्र हड्मान राम प्रजापत नि० बालोतरा ने मुल्जीम सहीराम विश्नोई नि० खेतोलाई वगेरा ६ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के शाथ मारपीट कर सोने की चेन खोच कर ले जाने पर धरा १४३, ३२३, ३८४, १४९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

१३ जून २००९

दर्ज अपराध
वृत्त चोह्टन

  1. श्री नेता राम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी गडरारोड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुल्जीम नन्द राम पुत्र कोजराम वगेरा १ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट की २५१ बोतल, १६ पवे अंग्रेजी शराब अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गडरारोड़ पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री जीतेन्द्र पुत्र लूणचंद जैन नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्बारा मुस्त० की मोटर साइकिल न- आर जे ०४ २ एम् ०४५३ को चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भादस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री डूंगर सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुल्जीम ताजाराम पुत्र भेराराम जाट नि० कादा नाडी के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट की ४८ बोतल, १४४ पवे अंग्रेजी शराब अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

१४ जून २००९

दर्ज अपराध

वृत्त चोह्टन

  1. श्री नेता राम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी गडरारोड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुल्जीम नन्द राम पुत्र कोजराम वगेरा १ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट की २५१ बोतल, १६ पवे अंग्रेजी शराब अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गडरारोड़ पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री जीतेन्द्र पुत्र लूणचंद जैन नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्बारा मुस्त० की मोटर साइकिल न- आर जे ०४ २ एम् ०४५३ को चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भादस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री डूंगर सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुल्जीम ताजाराम पुत्र भेराराम जाट नि० कादा नाडी के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट की ४८ बोतल, १४४ पवे अंग्रेजी शराब अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

०८ जून २००९

दर्ज अपराध

वृत्त बाड़मेर

  1. श्री जगदीश राम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी गिडां मय पुलिस पार्टी द्वारा मुल्जीम बांकिदाश पुत्र सुल्तानमल जैन निवासी झांक के विरूद्व मुल्जीम द्वारा अपने रहवासी मकान के पास बाड़ा मे चारे के निचे बिना लाइसेंस व परमिट की ५० बोतल बीयर अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।