Tuesday, December 30, 2008

३० दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मिसरीसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपूत नि० ढीमड़ी ने मुल्जीम मोबताराम विश्नोई नि० जालबेरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेलर नंबर आरजे २१ जी ए १२८० को तेजगती व लापरवाही से चलाकर सामने से आ रही जीप आरजे १६ यू ०२५७ के टक्कर मारना जिससे सवारियों के चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री सावताराम पुत्र रीजुराम विश्नोई नि० सुदाबेरी नि मुल्जीम भगवानराम विश्नोई नि० भाउडा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जीप नंबर आरजे १९ टी २०१९ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर जीप के अचानक ब्रेक लगाने से जीप मे सवार लाखाराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि० कातरला की रोड पर गिरने से जेर इलाज मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ बी भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मदनलाल पुत्र लिख्मीचंद जैन नि० बालोतरा ने मुल्जीम श्यामदास भील नि० बालोतरा वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

२९ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री शशीकांत शर्मा पंजाब नेशनल बैंक शाखा एरिया बाड़मेर ने अज्ञात मुल्जीम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा दिनांक २८.१२.०८ की रात्री मे बैंक का ताला तोड़कर सीसी टीवी चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री केहराराम पुत्र अमराराम मेगवाल नि० खारडी ने मुल्जीम नरपतसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि० खारडी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर बहीन के साथ जबरन बलात्कार करने पर धारा ४५०, ३७६ भा०द०स० थाना मंडली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री शंकरलाल पुत्र मुलतानमल जैन नि० चोह्टन ने मुल्जीम बस नंबर आरजे ०४ पी ए ००२१ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेज चलाकर मुस्त० के टक्कर मरकर घायल करने पर धरा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

२८ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री गोकलराम पुत्र मोटाराम मेगवाल नि० पाबूपुरा ने मुल्जीम पनाराम पुत्र धनाराम मेगवाल नि० पाबूपुरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मोटर साइकिल को तेजगती व लापरवाही से चलाकर पलती खिलाना जिससे स्वंय की मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।

२७ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री दुदाराम पुत्र देवाराम भील नि० आसोतरा ने मुल्जीम पीरारा पुत्र कानाराम भील नि० असाडा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री मंजू को दहेज़ हेतु परेशान कर जलाना जिससे मृत्यु होने पर धारा ४८९ ए, ३०४ बी भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्रे छेलाराम पुत्र दीपाराम मेगवाल नि० पारलू ने मुल्जीम पीलुसिंह पुत्र नारायणसिंह चारण नि० पारलू वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व मोबाइल ले जाने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट मे दर्ज करवाया।

२६ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ईश्वरसिंह पुत्र पुरखसिंह राजपूत नि० राणासर ने मुल्जीम सकुटी पत्नी गाजी खान मुसलमान नि० राणासर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
  2. श्री बालसिंह पुत्र कवराजसिंह राजपूत नि० सरदारपुरा बाड़मेर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम सांगसिंह पुत्र जालमसिंह राजपूत नि० लुणु वगेरा १३ के विरुद्ध मुलजिमानो द्वारा मुस्त० की शिक्षण संस्थान मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अन्दर रखा फर्नीचर बाहर फेकना व टिन शेड तोड़ना तथा सामान लूट कर ले जाने पर धारा ४५२, ४५४, ४८४, ३९२, १२० बी भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

Saturday, December 27, 2008

२५ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ओम प्रकाश पुत्र भिया राम जाट नि० बासनी ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रातेऊ मे लगे वोडाफोन टावर से केबल व बट्रीया चुरा कर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री ओम प्रकाश पुत्र भिया राम जाट नि० बासनी ने मुलजिम अज्ञात द्वारा कानोड़ मे लगे वोडाफोन टावर से केबल व बट्रीया चुरा कर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।

Friday, December 26, 2008

२४ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध

वृत्त बाड़मेर


  1. श्री महिपाल सिंह पुत्र हीर सिंह राजपूत नि० चुली ने मुलजिम बाल सिंह पुत्र कवराज सिंह राजपूत नि० मारुडी वगैरा २ द्वारा छात्र शीशपाल सिंह , मोती सिंह , सवाई सिंह का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया

वृत्त बालोतरा

  1. श्री पूनम सिंह पुत्र नरसिंगा राम जाट नि० ने राणा पुखराज पुत्र रावणा राजपूत नि० मोकलसर द्वारा वाहन न० आर जे १९ जी ३२०९ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उट के टक्कर मरना जिससे मुस्त० व जगदीश के चोटें आना आदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दुर्गा राम पुत्र आदू राम जाट मे मुलजिम अज्ञात वाहन चालाक वाहन न० पि० बि० ०५ एम् ९९६४ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर बस न० आर जे १९ पी ए २६८१ के टक्कर मारना जिससे बस ड्राईवर व सवारियों के चोटें आना आदि पर धारा२७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

Wednesday, December 24, 2008

२३ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री मगना राम पुत्र मालाराम चौधरी नि० टापरा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर पेटी का ताला तोड़कर गहना व रुपए चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३८० भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री माना राम पुत्र खाणु राम मेघवाल नि० बिजराड ने मुलजिम निम्बा राम पुत्र प्रभाराम जोगी नि० बिजराड वगैरा २ मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३/३४ भादस मे पुलिस थाना बिजराड पर दर्ज करवाया।
  2. श्री जीवणा राम पुत्र भारु राम मेघवाल नि० गोड़ का तला ने मुलजिम कृषण गिरी पुत्र सोम गिरी स्वामी वगैरा ४ द्वारा मुस्त० से शराब के लिए पैसा मागना व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा ३४१,३२३,३२७ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना बिजराड पर दर्ज करवाया।

Tuesday, December 23, 2008

२२ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बालुराम पुत्र कानाराम मेघवाल नि० बदरिया मानिपुरा जिला चुरू ने मुलजिम हनुमान नाथ पुत्र मोहन नाथ द्वारा टेक्टर को तेज गति व लापरवाही से चला कर पताराम के टक्कर मारना जिससे उसकी मोत हो जाना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
  1. श्री चेना राम पुत्र माना राम चौधरी नि० सरवडी चारणान ने मुलजिम शैतान सिंह पुत्र मान दान चारण नि० सरवडी चारणान वगैरा ४ द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना समदडी पर दर्ज करवाया.

२१ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री अशोक पुत्र बाग सिंह राजपुरोहित नि० ऑफिसर कालोनी बाड़मेर ने मुलजिम केलाश दान द्वारा मोटर साईकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस के फोटो ग्राफर अश्विनी रामावत के टक्कर मरना अदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री पदम सिंह पुत्र इंदर सिंह नि० सोडियार ने मुलजिम गुलाब सिंह पुत्र कान सिंह राजपूत नि० सोडियार द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना गडरारोड पर दर्ज करवाया।
  2. श्री बाबु सिंह पुत्र रुग सिंह रावणा राजपूत नि० बखासर ने मुलजिम वालसिंह पुत्र दयाराम रावणा राजपूत नि० बखासर द्वारा मुस्त० के घर मे रात्रि मे चोरी की नियत से घर मे प्रवेश करना आदि पर धरा ४५७ भादस मे पुलिस थाना बखासर पर दर्ज करवाया।

Monday, December 22, 2008

२० दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री किस्तुरा राम पुत्र प्रहलाद राम जाट नि० छितर का पार ने मुलजिम रेवंता राम पुत्र शेरा राम जाट वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस के पिता की लाठियों से मरकर हत्या करना आदि पर धारा ३०२/३४ भादस मे पुलिस थाना बायतू पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मीड़ा राम पुत्र पूरा राम कुम्हार नि० निम्बला ने मुलजिम अशोकदान पुत्र हडूदांन चारण नि० निम्बला द्वारा मुस्तगिस के घर मे रात्रि मे प्रवेश कर रुपए व गहने चुराकर ले जाना आदि पर धरा ४५७,३८० भादस मे पुलिस थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री महेश पुत्र जयनारायण सोनी से मुलजिम अज्ञात द्वारा रोककर मारपीट कर रुपए चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३८२ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Friday, December 19, 2008

१९ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री राजू पुत्र लुणकरण सोनी नि० बाड़मेर ने मुल्जीम शेराराम पुत्र जेकाराम सुथार नि० बाड़मेर वगेरा १० के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के प्लाट मे प्रवेश कर चीणे तोड़ना व मारपीट करने पर धारा ४५२, ३२३, ४४७, ४२७, १४३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री प्रार्थिया अणछी पत्नी दीपाराम जाट नि० जुनी उन्दरी ने मुल्जीम जोगाराम पुत्र सोनाराम जाट नि० जुनी उन्दरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालाणी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र नरपतसिंह राजपूत नि० बालोतरा ने मुल्जीम हेमसिंह पुत्र बागसिंह राजपूत नि० बालोतरा वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के मृतक भाई मनोहरसिंह को जान से मारने की धमकिया देने से परेशान होकर आत्महत्या करने पर धारा ३०६ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Thursday, December 18, 2008

१८ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री तेजाराम पुत्र खंगाराम मेगवाल नि० मुल्जीम राजेन्द्रसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत नि० काननाड़ा थाना लूनी के विरुद्ध मुल्जीम जीप नंबर आर जे १९ २११७ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई भगाराम के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री अजय जोशी पुत्र राज नारायण जोशी जे०ई०एन० समदड़ी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा सरहद करमावास मे विधुत लाइन के खम्भों से तार काटकर चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।

१७ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री अब्दुला पुत्र मुराद मुसलमान नि० गुडीसर ने मुल्जीम सोहनपाल भेरवा नि० नरवा जिला टोंक वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर सोमना को अपहरण कर भगाकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३/३४, ३६३, ३६६ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री कमलसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० फोगेरा ने मुल्जीम दुर्जनसिंह पुत्र मेघसिंह राजपूत नि० विशाला वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की शराब की दूकान मे प्रवेश कर बिना पेसे के शराब मांगना व मना करने पर मारपीट करने पर धारा १४३,३२३, ३२७, ४५२ भा०द०स० थाना सदर दर्ज करवाया।
  3. प्रार्थिया जाट जाति की लड़की ने मुल्जीम केसराराम उर्फ़ केहराराम पुत्र प्रहलादराम जाट नि० बायतु भोप जी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ एक माह पूर्व जबरदस्ती बलात्कार करने पर धारा ३७६ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

Tuesday, December 16, 2008

१६ दिशम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री ईशराराम पुत्र मूलाराम जाट नि० भीमड़ा ने मुल्जीम भोमाराम पुत्र कोशलाराम जाट नि० भीमड़ा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट करने पर ४४७, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  2. श्री चोखाराम पुत्र आदुराम जाट नि० खोखसर पश्चिम ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम रूपाराम पुत्र आदुराम जाट नि० खोखसर पश्चिम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर रात्रि के समय मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४७, १४८, ४५८, ३२३ भा0द०स० थाना गिडा पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री शंकरलाल पुत्र कानाराम मेगवाल नि० टापरा ने मुल्जीम हुआ पत्नी गोमाराम प्रजापत नि० टापरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर ओरत के साथ मारपीट करने पर धारा १४३, ४५२, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

माह का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल
सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह नवम्बर २००८ पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह नवम्बर २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु, वृत्त बालोतरा से श्री नरपतसिंह कानि० न० ८५८ पुलिस थाना समदरी व वृत्त चोह्टन से श्री सालार खान कानि० न० २५८ पुलिस थाना रामसर को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीट के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे से श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु का कार्य अच्छा पाया जाने से जिले का माह नवम्बर २००८ का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री नरपतसिंह कानि० न० ८५८ पुलिस थाना समदरी व वृत्त चोह्टन से श्री सालार खान कानि० न० २५८ पुलिस थाना रामसर को ५१/- ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

१५ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री अर्जुनसिंह पुत्र मुलसिंह रावणा राजपूत नि० जुगतानियो की ढाणी आलपुरा ने मुल्जीम रणसिंह पुत्र धनसिंह रावणा राजपूत नि० जुगतानियो की ढाणी वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री भवरसिंह पुत्र रूप सिंह नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल आर जे ०४ एस ए ९३६९ को चुराकर ले जाने पर धरा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री डायाराम पुत्र भीमाराम माली नि० सिवाना ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा नवजात शिशु का शव लावारिश हालत मे डालना जो कुतो द्वारा नोचा हुआ मिलने पर धारा ३१८ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Monday, December 15, 2008

१४ दिशम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री भागीरथ राम पुत्र तेजाराम विश्नोई नि० रणोदर थाना चितलवाना जिला जालोर ने मुल्जीम ट्रक नंबर जी जे १२ एक्स ००५० के चालक मूलाराम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा तारक तेजगती व लापरवाही से चलाकर गांधव पुल से करीबन २ कीमी बाड़मेर की तरफ़ सामने से आ रही जीप नंबर आर जे २७ सी ८३१२ के टक्कर मरना जिससे जीप मे सवार ६ व्यक्तियों की मृत्यु होने पर धारा 27९, ३०४ए भा०द०स० थाना गुडामालाणी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री सदीक खान पुत्र मीठा खान मुसलमान नि० गुडामालाणी ने मुल्जीम रहीम खान पुत्र मीठा खान मुसलमान नि० गुडामालाणी मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अपने ऊपर केरोसीन डालकर आत्महत्या करने का प्रयाश करने पर धारा ३०९ भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।

१३ दिशम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बाबूलाल पुत्र भेराराम जाट नि० दुधिया ने मुल्जीम वाहन नंबर आर जे ०४ पी ए ८३७ के चालक के विरुद्ध मुलजीम द्वारा वाहन को तेज गती व लापरवाही से चलाकर रोड पार कर रहे जुग्राराम जाट नि० दुधिया के टक्कर मारना जिससे घायल होने पर धारा २७९, ३३७, भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री कालूराम पुत्र लालाराम जाट नि० जसोल ने मुल्जीम वाहन नंबर आर जे ०४ पी ए ०२७९ के चालक के विरुद्ध मुलजीम द्वारा वाहन को तेज गती व लापरवाही से चलाकर रोड की साइड बेठी मुस्त० की पुत्री के ऊपर से वाहन को निकालना जिससे उसकी मृत्यू होने पर धाना २७९, ३०४अ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

१२ दिशम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा

  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र खेताराम बागरी नि० सिणधरी ने मुल्जीम छोगालाल देवासी एस०डी०एम० गुडामालाणी व बी०डी०ओ० सिणधरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को सुचना के अधिकार नियम के तहत जातीगत सब्दो से अपमानीत कर मारपीट करने पर धारा ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना सिणधरी मे दर्ज करवाया।
  2. श्री भूराराम पुत्र बंशीलाल माली नि० नेवाई ने मुल्जीम तारक नंबर आर जे१९ १ जी ६६३३ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक को तेज गती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० की मोटर साइकिल के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Thursday, December 11, 2008

११ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मुरा खान पुत्र सता खान मुसलमान नि० गोलिया ने मुल्जीम नरपतसिंह पुत्र तनसिंह राजपूत नि० खारा राठौड़ान के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व जेब मे रखे १० हजार रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३/३४, ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दलाराम पुत्र भेराराम कलबी नि० सिन्धासवा हरणीयान ने मुल्जीम शंकरराम पुत्र विरमाराम कलबी नि० सिन्धासवा हरणीयान वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धरा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।

१० दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती बाली पत्नी सोनाराम ए.एन.एम धोरीमन्ना ने मुल्जीम रामगजेसिंह पुत्र मगाराम जाट नि० कुंडावा वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्री के समय मुस्त० के क्वाटर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा ४५७, ३२३ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  2. प्रार्थिया मेगवाल जाति की ओरत नि० शिव मन्दिर नेह्ड़ी नाडी ने मुल्जीम सुरेश पुत्र चोथाराम विश्नोई नि० शिव मन्दिर नेह्ड़ी नाडी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्री के समय मुस्त० के घर मे प्रवेश कर बलात्कार करने का प्रयाश करने पर धारा ४५८, ३७६/५११ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री अशोक पुत्र सोहनराज जैन नि० रामसर ने मुल्जीम बस नंबर आर जे ०४ पी ए ०५८९ का चालक शेतानसिंह के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भतीज के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना रामसर पर दर्ज करवाया।

Wednesday, December 10, 2008

०९ दिसम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री हरीसिंह पुत्र हुकम चंदमीणाहाल अध्यापकउन्डू ने मुलजिम थानाराम पुत्र चेतनराम जाट नि- उन्डू के विरुद्ध दर्ज करवाया किमुलजिम द्वारा रात्रि के समय मुस्तगिस के घर मेंपरवेश कर शर्ट की जेब से मोबाइलव १३५० रुपये चुराकर ले जाने पर धारा ४५७,३८० भा०द०स० थाना शिव मे दर्ज करवाया।
  2. श्री विक्रम पुत्र नंदराम हरिजन नि० बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के चचेरे भाई के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मिडाखान पुत्र रिडमल मुसलमान नि० माडपुरा ने मुल्जीम ट्रक नंबर आर जे १९ १ जी ४८०५ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना मंडली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री कृष्ण पुत्र अचलाराम भील नि० अरटी ने मुल्जीम सावला पुत्र मुड़ना भील नि० बसवाला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।