Monday, October 13, 2008

१३ अक्टुम्बर २००८ सोमवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री उम्मेद सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत नि० सवाऊ पदम सिंह ने मुलजिम खेत सिंह पुत्र कान सिंह राजपूत नि० केसुला के विरुद्ध मुलजिम द्वारा जीप न० आर जे ०४ सी ९९१ को तेज गति व् लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एस बी २६३० के टक्कर मारने पर मुस्तगिस के छोटे आने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत थाना गिडा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री बने सिंह पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत नि० आंटा ने मुलजिम छोग सिंह पुत्र रान सिंह राजपूत नि० आंटा वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के चाचा गुलाब सिंह का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना रामसर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री भेरू सिंह पुत्र पुरख सिंह राज पुरोहित नि० परालिया सासन ने मुलजिम नेहरू खान पुत्र मलूक खान मुस्लमान नि० परालिया वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के खेत मे मवेशी डालकर फसल को नुकशान पहुचाने व् मवेशियों को फाटक ले जाते समय मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३,४२७ भा० द० स० व् २४ सी टी एक्ट के तहत थाना मण्डली पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री बाबु लाल पुत्र जीया राम सुथर नि० सड़ा ने मुलजिम जैसा राम पुत्र शिवजी राम सुथर नि० सड़ा वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को उसके रहवासी घर से उठाकर गाड़ी मे डालकर अपहरण कर ले जाना व् मारपीट करने पर धारा ३६५,३२३ भा० द० स० के तहत थाना सिणधरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री बख्तावर सिंह पुत्र बुध सिंह पुरोहित नि० माजिवाला ने मुलजिम बस न० आर जे १९ पी ऐ ४२३० का चालक के विरुद्ध मुलजिम द्वारा बस को तेज गति व् लापरवाही से चलाकर टेम्पू न० आर जे ०४ पी ऐ ०३८४ के टक्कर मारने से अन्दर बैठी सवारियों के छोटे आना व् अमृत सिंह पुत्र सोपाल सिंह पुरोहित नि० जालेउ जिला चुरू की दोराने इलाज मृत्यु होने पर धारा २७९,३३७,३०४ए भा० द० स० के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

No comments: