वृत्त बाड़मेर
- श्री ओमप्रकाश पुत्र रिडमलराम माली नि० शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुल्जीम जीप पीकअप आर जे ०४ जी ३२२४ का चालक किशोर गोड़ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई को मोटर साईकील पर जाते हुए को टक्कर मारने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री दुर्गाराम पुत्र नेनाराम जाट नि० मीठड़ा खुर्द ने मुल्जीम ट्रक न० आ जे २१ पीए २४२५ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर सड़क पर कर रहे गोरधनराम पुत्र टीकमाराम जाट पूर्व सरपंच मीठड़ा खुर्द के टक्कर मरना जिससे मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री समेल भारती पुत्र भगा भारती स्वामी नि० कांखी ने मुल्जीम गुमानसिंह पुत्र नवसिंह राजपूत नि० कांखी वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर काकी भाई चेतन भारती को गाडी न० आर जे ०४ टी ०१८८ मे डालकर अपहरण कर ले जाने पर धारा १४३, ४४७, ३६५ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment