वृत्त बाड़मेर
- श्री खेराज राम पुत्र रेखाराम जाट नि० बाड़मेर ने मुल्जीम भेराराम पुत्र पद्माराम जाट नि० बाड़मेर वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के भानेज को घर से बाहर लाकर मारपीट करने पर धारा ४५१, ३२३, १४३, ३३६ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री लालाराम पुत्र नारायनाराम जाट नि० मेवानगर ने मुल्जीम बगताराम पुत्र बालाराम जाट नि० मेवानगर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर ओरत को मारपीट कर गालिया देना व लज्जा भंग करने पर धारा ३५४, ३२३, ४४७, ५०४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री मानसिंह पुत्र तगसिंह राजपूत नि० लीलसर ने मुल्जीम मोडाराम पुत्र खेमाराम जाट नि० बाछड़ाउ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर को तेज गती व लापरवाही से चलाना जिससे नरपतसिंह की नीचे गीरने से मृत्यु हो जाने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
चुनाव
के दोरान अस्थाई रूप से शस्त्र जमा नही करवाने वालो के विरुद्ध होगी दण्डात्मक कार्यवाहीजिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव के मध्य नजर लाइसेंश शुदा अपने शस्त्र सम्बंधित थाना मे अस्थाई रूप से तुंरत जमा करावे, शस्त्र जमा नही करवाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment