वृत्त बाड़मेर
- श्री ठाकर सिंह पुत्र रुघसिंह रावणा राजपूत नि० विष्णु कोलोनी बाड़मेर व भगवानदास पुत्र जेठाराम खत्री नि० सरदार पूरा बाड़मेर ने क्रमश: मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की २-२ गेस की टंकिया व नगदी चुराकर कर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री स्वरूपसिंह पुत्र नखतसिंह रावणा राजपूत नि० सरगीला ने मुल्जीम जमाल खान मुसलमान नि० लालसर वगेरा ४ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने पर धारा ३५४, ३४१, ३२३/३४ भा०द०स० थाना गडरारोड पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment