Friday, August 21, 2009

२० अगस्त २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ठाकर सिंह पुत्र रुघसिंह रावणा राजपूत नि० विष्णु कोलोनी बाड़मेर व भगवानदास पुत्र जेठाराम खत्री नि० सरदार पूरा बाड़मेर ने क्रमश: मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की २-२ गेस की टंकिया व नगदी चुराकर कर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री स्वरूपसिंह पुत्र नखतसिंह रावणा राजपूत नि० सरगीला ने मुल्जीम जमाल खान मुसलमान नि० लालसर वगेरा ४ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने पर धारा ३५४, ३४१, ३२३/३४ भा०द०स० थाना गडरारोड पर दर्ज करवाया।

No comments: