वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती चेनी पत्नी हनुमानराम जाट नि० बोडण ने मुल्जीम पुराराम पुत्र आसुरं जाट नो० बोडण के विरूद्व मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० को रोककर मारपीट कर कान की टोटी व झूमर चांदी के निकाल कर चोरी करने पर धरा १४३, ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया
वृत्त बालोतरा
- श्रीमती हापू पत्नी किसनाराम जाट नि० सोजता ने मुल्जीम जोगाराम पुत्र खेताराम मेगवाल नि० खारिया खुर्द के विरूद्व मुल्जीम द्बारा रात्रि के समय जबरन घर मे घुसकर बलात्कार करने पर धारा ३७६, ४५० भा०द०स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती रोशना पत्नी भरत सोनी नि० पचपदरा ने मुल्जीम चन्द्र शेखर पुत्र मोहन लाल सोनी नि० बालोतरा वगेरा २ द्वारा मुस्त० के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास करने पर धरा ३७६] ५११ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment