वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती मुराबी पत्नी बसर खान मुसलमान नि० बूते का तला भलीसर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम झाखर पुत्र लतीफ़ खान मुसलमान नि० बूते का तला भलीसर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रस्ते जाती को रोककर पकड बलात्कार करने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४, ३७६/५११ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- सरकार जरिये श्री केलाश दान उप निरीक्षक थानाधिकारी चोह्टन द्बारा मुल्जीम दिलावर खान पुत्र दिगने खां मुस्लमान नि० कुजालरी जसुराना जेसलमेर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा ट्रक न० आर जे ०७ जी ए २१७१ के गायो के कुल २२ बछडे भरकर कुरुता पूर्वक भरकर वध करने हेतु गुजरात ले जाने पर धारा ५/८, ९, १०, ११ रज० गो वंश अधिनियम थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment