वृत्त बाड़मेर
- श्री सुमेरदान पुत्र अलसिदान चारण नि० हाल नागाणा ने मुल्जीम सतार पुत्र रहमतुला नि० नागाणा वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा नागाणा एल.एन.टी एरिया से केबल चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री बाबूसिंह पुत्र अनोपसिंह राजपूत नि० सिनधरी ने मुल्जीम थानाराम सारण वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर फोन व ७०० रुपये चुराकर ले जाने पर ३२३, ३५२, ३७९ भा०द०स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment