वृत्त बाड़मेर
- श्री बाबू पुत्र अचलाराम जाट नि० मीढड़ा ने मुल्जीम पुनमाराम पुत्र राकाराम जाट नि० मीढड़ा वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मारपीट कर ४८०० रुपये चुराकार ले जाने पर धारा १४३, ४५२, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
- श्री नरपतदान पुत्र भूरदान चारण नि० हडवेचा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एस सी २६०८ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री जयप्रकाश पुत्र रामदयाल सोनी नि० सिवाना ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की दूकान का ताला तोड़कर अन्दर से सोना, चांदी गहना चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
- श्री बाबुराम पुत्र पदमाराम भील नि० सडा हाल सहायक ग्राम सेवक सिनधरी ने मुल्जीम मानाराम पुत्र भेराराम जाट नि० सिनधरी के विरुद्ध मुजीएम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर अपशब्दों ले अपमानित करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment