वृत्त बाड़मेर
- श्री विभोर पुत्र सुरेश प्रकाश रस्तोगी नि० बाड़मेर ने मुल्जीम रेखाराम एजेंट वोडाफ़ोन कम्पनी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की कम्पनी वोडाफ़ोन के पेसे धोखा देकर हडपने पर धारा ४२०, ४०६ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री स्वरूपसिंह पुत्र प्रेमसिंह माली नि० कवास ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का ट्रेक्टर न० आर जे आर ए ११८५ मय ट्रोली को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री भवरलाल पुत्र अचल चंद भंडारी नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साईकिल न० आर जे ०४ २ एम ७३२५ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment