वृत्त बाड़मेर
- श्री अमृत लाल पुत्र भगवान् दास खत्री नि० आजाद चोक बाड़मेर ने मुल्जीम कन्हेयालाल पुत्र सोहनलाल व धर्मेन्द्र पुत्र देवीलाल खत्री नि० आजाद चोक बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीमान द्वारा मुस्त० की दूकान के प्रवेश कर रुपये मांगना व मारपीट कर तोड़फोड़ करने पर धारा ४५२, ३२७, ३२३, ४२७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती चनणी पत्नी पोकरराम जाट नि० लाधानी की ढाणी ने मुल्जीम रामुराम पुत्र भगाराम जाट नि० बायतू पनजी वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रास्ते चलती हुई को रोककर अपने कमरे मे ले जाकर बारी-बारी से खोटा काम करने पर धरा ३४१, ३२३, ३७६ (छ) भा०द०स० थाना बायतू पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment