Tuesday, February 02, 2010

०२ फरवरी २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री अमृत लाल पुत्र भगवान् दास खत्री नि० आजाद चोक बाड़मेर ने मुल्जीम कन्हेयालाल पुत्र सोहनलाल व धर्मेन्द्र पुत्र देवीलाल खत्री नि० आजाद चोक बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीमान द्वारा मुस्त० की दूकान के प्रवेश कर रुपये मांगना व मारपीट कर तोड़फोड़ करने पर धारा ४५२, ३२७, ३२३, ४२७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती चनणी पत्नी पोकरराम जाट नि० लाधानी की ढाणी ने मुल्जीम रामुराम पुत्र भगाराम जाट नि० बायतू पनजी वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रास्ते चलती हुई को रोककर अपने कमरे मे ले जाकर बारी-बारी से खोटा काम करने पर धरा ३४१, ३२३, ३७६ (छ) भा०द०स० थाना बायतू पर दर्ज करवाया।

No comments: