वृत्त बाड़मेर
- श्री पीराराम पुत्र मुल्तानाराम ब्राह्मण नि० कपुरडी ने मुल्जीम रामेश्वरलाल पुत्र पुराराम ब्राह्मण नि० इन्द्रा नगर बाड़मेर वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर रात्रि मे मुस्त० के घर घुसकर उसके साथ व माता तथा पत्नी के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा १४३, ४५२, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया
वृत्त बालोतरा
- राजेंद्र कुमार पुत्र मिश्रीमॉल ओसवाल नि० नयापुरा बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि मुस्त० के घर मे घुसकर मुस्त० के १२५ चांदी के सिक्के चोरी कर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री जोगाराम पुत्र केसराराम जाट नि० धने की ढाणी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा १६ के वी सिंगल फेस के ट्रांसफार्मर व ताम्बे की तार चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री रतन पुत्र भवरलाल ढाढ़ी नि० आकडली वस्तीराम ने मुल्जीम जगदीश पुत्र पाबुराम ढाढ़ी नि० आकडली वस्तीराम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करना व मोटर साइकिल चोरी कर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment