वृत्त बाड़मेर
- श्री अर्जुनराम पुत्र जगराम विश्नोई नि० चोह्टन आगोर ने मुल्जीम मनीष पुत्र किशनाराम विश्नोई नि० रोहिला पूर्व वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर २० हजार रुपये व मोबाइल चुराकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री जवाराराम पुत्र तुलछाराम प्रजापत नि० सिमालिया ने मुल्जीम गणपतसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत नि० सिमालिया वगेरा २ के वियूध मुल्जीम द्वारा रात्रि के घर की बाड़ तोड़कर ओरत के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१, ३२३, ४४७, ४५७, ३५४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री भंवरनाथ पुत्र बिजनाथ जोगी नि० मन्डावला ने मुल्जीम सकानाथ पुत्र पतानाथ जोगी नि० बालोतरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० की पुत्री गवरी को दहेज हेतु प्रताड़ित कर गहना हडपना व मारपीट कर घर से निकाल देने पर धारा ४९८, ४०६, ३२३ भा०द०स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया.
No comments:
Post a Comment