वृत्त बाड़मेर
- श्री विनय कुमार पुत्र पुखराज जैन नि० हाई स्कुल रोड बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त के घर के आगे खड़ी बोलेरो केम्पर गाडी को चुराकर ले जाने पर मुकदमा न० २४४/१० धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री तिलाराम पुत्र पीथाराम भील निवासी जाजवा ने मुलजिम मगाराम पुत्र धोकलाराम भील निवासी जाजवा के विरुद्ध मुस्त-के घर मे प्रवेश कर मारपीट कर मुस्त-की पत्नी के साथ छेड़ छाड़ कर कपडे फाड़ कर लज्जा भंग करने पर मुकदमा नंबर ८४/१७-७-१० धारा ४५३, ३२३,३५४ भा-द-स-थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री विशनाराम पुत्र भंवरलाल विश्नोई निवासी बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एस ए २८६८ को चुराकर ले जाने पर मुकदमा न० ३३०/१० धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment