वृत्त बाड़मेर
- श्री बचा खान पुत्र सोहिणा खान मुसलमान नि० बामणोर ने मुल्जीम अब्दुल पुत्र मोहमद रहीम मुसलमान नि० बामणोर के वृद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि मे हाथ मे धारिया लेकर घर मे आकर मुस्त० को मारने के लिए बाहर बुलाकर धमकिया देना व बकरी को चुराकर ले जाने पर मुकदमा न० १२५/२०१० धारा ४५२, ३४३, ३७९ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्रीमती तीजो पत्नी गजाराम कोली नि० बामडला ने मुल्जीम उमाराम पुत्र दलाराम कोली नि० सुराचंद के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ शादी के फेरे खाकर दहेज की मांग करने पर दहेज नही देने पर मुस्त० को छोड़कर बारात वापस ले जाने पर मुकदमा न० ६४/२०१० धारा ४९८ए भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment