वृत्त बाड़मेर
- सरकार द्वारा श्री बुधाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना कोतवाली द्वारा मुल्जीम रावताराम पुत्र मानाराम कुमावत नि० मागने की ढाणी वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा चोरी किये हुए ताम्बे के तार खरीदने पर मुकदमा न० २७३/२०१० धारा ४११ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती पुरो देवी पत्नी पुरखाराम जाट नि० शिव ने मुल्जीम रामलाल पुत्र राजूराम जाट नि० चवा वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्तो की पुत्री को और अधिक दहेज लेन के लिए तंग व परेशान करना जिससे तंग होकर टांके मे गिरकर मारने पर मुकदमा न० ८२/२०१० धारा ४९८ए, ३०४बी, १२०बी भा०द०स० थाना बैतू पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री जीतेन्द्र कुमार पुत्र देवाराम दयामी नि० अजित ने मुल्जीम मोहमद हनीफ पुत्र रफीक अहमद मुसलमान नि० चांदना भाखर जोधपुर की विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ धोखाधड़ी कर टाटा स्पेशियो की पूरी रकम जमा करवाने के बावजूद एन.ओ.सी. नही देकर किस्ते हडपने पर मुकदमा न० ४२/२०१० धारा ४२०, ४०६ भा०द०स० थाना कल्यानपुर पर दर्ज करवाया।
- सही धीराराम पुत्र मोटाराम मेगवाल नि० रामसीन मूंगडा ने मुल्जीम बुधाराम पुत्र नेनाराम मेगवाल वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के भाई व माता के साथ रास्ता रोककर मारपीट कर छेड़छाड़ करना व ४०० रूपये चुराने पर मुकदमा न० ९२/२०१० धारा १४३, ३४१, ३५४, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री रूपगिरी पुत्र बेरगिरी न० तिब्ड़ी थाना गुडामालानी ने मुल्जीम हरखा पुत्र शिवपुरी, ओमपुरी पुत्र शिवपुरी स्वामी नि० धोनिया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पुत्र सावलगिरी की ह्त्या कर टाँके मे डालने पर मुकदमा न० १०९/२०१० धारा ३०२ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती सुगना पत्नी शंकरसिंह राजपुरोहित नि० भीये का तला ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम गोरधनसिंह पुत्र पारुसिंह पुरोहित नि० भीये का तला के वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर गहना व रूपये छीन कर लेना व प्रताड़ित कर बलात्कार करने पर मुकदमा न० ३९२, ३२३, ३४१, ४९८ए, ३७६, १२०बी भा०द०स० थाना बिंजराड पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment