वृत्त बाड़मेर
- श्री भूराराम पुत्र सुखराम जाट नि० हाल खाध्य निरीक्षक बाड़मेर ने मुल्जीम अनिल मेहता पुत्र बाबूलाल मेहता नि० गडरारोड चोराहा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मानव जीवन के साथ धोखाधड़ी व हर आम जनता के साथ खिलवाड़ कर जिसके पास सोफट फेट नकली को असली के रूप मे प्रदर्षित कर नकली लेबल अंकित कर मिश्रण कर नकली पारस सोफट फेट को असली के रूप मे बेचने पर मिक्द्मा न० २७१/२०१० धारा ४२०, १२०बी, २७०,२७२, २७३, ४८१, ४८४ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री जयराम उ०नि० थानाधिकारी थाना धोरीमन्ना द्वारा मुल्जीम दुर्गाराम पुत्र हरचंदराम जाट नि० खारी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अपनी रहवासी ढाणी मे ३१ किलो अवेध पोस्ट डोडे कब्जा मे रखने पर मुकदमा न० १२९/२०१० धारा ८/१५ एन०डी०पी०एस० एक्ट थाना धोरीमन्ना पर दर्ज किया।
- श्री मिस्रीसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत नि० गिराब ने मुल्जीम सुरसिंह पुत्र बागसिंह राजपूत वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना शराब के लिए पेसे मांगना एव भारत सरकार की चोरी कर एंगल व तार देने के लिए बाध्य करने पर मुकदमा न० ४१/२०१० धारा ३४१, ३२३, ३२७, ३८४, ३८५ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री बाबूलाल पुत्र वाभुताराम विश्नोई नि० जाखडो की ढाणी ने मुल्जीम हेमाराम पुत्र लुम्भाराम विश्नोई नि० जाखडो की ढाणी वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा रात्रि के समय मुस्त० की माता के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करने पर मुकदमा न० ४१/२०१० धारा ४५७, ३५४, १४३ भा०द०स० थाना कल्यानपुर पर दर्ज करवाया।
1 comment:
अच्छा प्रयास ,बारमेर पुलिस को धन्यवाद ताजा जानकारी इन्टरनेट से आम लोगों तक पहुँचाने के लिए |
Post a Comment