वृत्त बाड़मेर
- श्री सुरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना समदरी ने मुल्जीम गफूर खान पुत्र वागे खान मुसलमान नि० गोपडी वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बिना वेध परमिट के वाहन टाटा ४०७ जी ९६६ मे वाहन की बोडी की क्षमता से अधिक मात्रा मे ५ गाये व ४ बछड़े कुरुता पूर्वक भरकर कस्तसीत करने पर मुकदमा न० ११४/१० धारा ५,६,८,१० राज० गो० वंस पशु वध का प्रर्तीछेद अधिनियम १९९५ दर्ज करवाया।
- श्रीमती माडू देवी पत्नी रतनाराम प्रजापत नि० हाल इन्द्रा नगर बाड़मेर ने मुल्जीम राकेश पुत्र प्यारेलाल ब्राह्मण वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के कमरा मे घुसकर मारपीट करना व उसका कमरा तोड़ देना तथा उसके पति को मारपीट करने से उसकी म्रत्यु होने पर मुकदमा न० २७५/१० धारा ४५०, ३२३, ३०४, ३८६, ११२० बी भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment