वृत्त बाड़मेर
- श्री लालाराम पुत्र लछाराम जाट नि० रोहिली ने मुल्जीम नेनाराम पुत्र बस्ताराम जाट नि० नया भुरटिया के विरुद्ध मुजीम द्वारा मुस्त० की पुत्री को दहेज कम लाने पर तंग व परेशान कर ह्त्या करने पर धारा ४९८ए, ३०४बी, १२०बी भा०द०स० थाना बायतू पर दर्ज करवाया।
- श्री दलपतसिंह पुत्र किसनसिंह राजपूत नि० नि० रामसर ना० जे डी आर गडरारोड ने मुल्जीम हनीफ खान मुसलमान नि० फोगेरा वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा कुटरचित दस्तावेज बनाकर राज कोष से १,५८,२४०/- रुपये चारा सप्लायर व परिवहन कर्ता द्वारा हडपने पर मुकदमा न० ३९/२०१० धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
- श्री बालकिशन पुत्र सताराम जाट नि० आडेल ने मुल्जीम किस्तुरम पुत्र प्रहलादराम जाट नि० छितर का पार वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० को गाडी मे डाल कर ले जाना व मारपीट मारने पार मुकदमा न० १३८/२०१० धारा ४५८, ३६४, ३८२ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
- श्री छगनसिंह पुत्र गोरधनसिंह जाट एल आई सी एजेंट रिको रोड बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन आर जे १६ एस बी ५०२६ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती पूजा पुत्री रामलाल आचार्य नि० आचार्यो का वास बाड़मेर ने मुल्जीम राजूराम पुत्र ताराचंद आचार्य नि० मोरसिम जालोर वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करना व स्त्री धन हडपने पर मुकदमा न० २६३/२०१० धारा ४९८ए, ४०६, ३२३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment