वृत्त बाड़मेर
- श्री खियाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना गिडा ने मुल्जीम मालाराम पुत्र आइदानराम जाट नि० झाख के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बिना परमिट के ११ बोतल व ४८ पव्वे अंग्रेजी शराब के अपने कब्जा मे रखने पर मुकदमा न० १०१/२०१० धारा १४, १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
- श्री रमेश कुमार निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर द्वारा मुल्जीम रामचंद्र पुत्र जेठाराम जाट नि० शोभाला जेतमाल के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बिना परमिट के अवेध डोडा पोस्त ३५ किलो अपने कब्जा मे रखने पर मुकदमा न० २७४/२०१० धारा ८/१५ एन०डी०पी०एस० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री प्रभुराम पुत्र अचलाराम मेगवाल नि० बिठुजा ने मुल्जीम पुरुषोतम पुत्र रमेश ब्रह्मण नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को स्कोर्पियो गाडी आर जे ०४ यु०ए० ०००६ को ४७१००० रुपये मे बेचना व बैंक ११ किस्ते बाकी बताकर धोखाधड़ी करने पर मुकदमा न० ३७६/२०१० धारा ४२० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment