वृत्त बाड़मेर
- श्री निरंजन प्रताप सिंह उप निरीक्षक व श्री रामसिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा मुल्जीम इरशाद पुत्र मोहमद इकबाल मुसलमान नि० महावीर नगर बाड़मेर व जीतेन्द्र पुत्र पीताम्बर दास महेश्वरी नि० लक्ष्मी पूरा बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा क्रमश: एच०पी० कम्पनी का होलोग्राम व ट्रेड मार्क का कोपीराईट तेयार कर नकली लेजर प्रिंटर का टोनर रखना व बेचकर जनता के साथ धोखा करने पर मुकदमा न० ३१०, ३११/२०१० धारा ५१, ६३ कोपी राइट एक्ट व ४२० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री इद्रजीत सिंह पुत्र बलवंतसिंह राजपूत नि० हिमत नगर गुजरात ने मुल्जीम धर्माराम वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० व उसके सहयोगियों को रोककर उस पर पत्थर फेककर मुस्त० की गाडी मे तोड़फोड़ करने पर मुकदमा न० ३१५/२०१० धारा ३४१, ३३६, ४२७ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment