Sunday, August 31, 2008

३० अगस्त २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री सुधीर पुत्र शंकरलाल जैन नि० कल्याणपुरा बाड़मेर ने मुल्जीम आईदानसिंह के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोकर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३, ३४२ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री चंदणसिंह पुत्र शोभसिंह राजपुरोहित नि० पायला ने मुल्जीम अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भतीज के टकर मरना जिससे मोका पर ही मृत्यु हो जाने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

No comments: