वृत्त बाड़मेर
- श्री गेनाराम पुत्र प्रहलादराम मेगवाल नि० हिरकन का ठान मिढ़रा ने मुल्जीम रेखाराम पुत्र मालाराम मेगवाल नि० कोजा वगेरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री कमला उम्र २२ साल को दहेज कम लाने के कारण मृत्यु कारित कर सबूत नस्त करने के लिए दफना देने पर धारा२०१, ३०४ बी भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री रामेश्वर पुत्र भवर लाल खारवाल नि० पचपदरा ने मुल्जीम ओमप्रकाश पुत्र कानाराम खारवाल नि० पचपदरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ मारपीट करने पर धारा ४५१, ३२३ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
गुमशुदा की तलाश
- श्री भूराराम पुत्र अचलाराम मेगवाल नि० सवाऊ पदमसिंह ने पुलिस थाना गिडा पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक २८-०८-०८ को प्रार्थी कि बहिन हपीया कुमारी पुत्री अचलाराम उम्र १६ साल जो रात्रि वक्त करीब २ से ४ बजे के बीच घर से निकल कर कही चली गई जिसकी तलाश आस-पास व रिश्तेदारों के यहाँ की मगर नही मीली जिसका रंग श्याम वरण, कद ४ फीट, कानो मे चांदी के टोपस, नाक मे चांदी की फिणी, हाथ की अंगुलियों मे चांदी की अंगूठी, पेरो मे चांदी की पायल, गुलाबी रंग का लहगा, चुनरी पहना हुआ। जिस पर पुलिस थाना गिडा पर गुमशुदगी रिपोर्ट संख्या ०१/०८ दर्ज कर तलाश शुरू की गई।
No comments:
Post a Comment