Tuesday, September 02, 2008

०१ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री मानाराम पुत्र उदाराम जात नि० बाछड़ाउ ने मुल्जीम पुरखाराम पुत्र भूराराम जात नि० नोखडा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस न० आर जे ०४ पी ०२४९ को तेजगती व लापरवाही से चलाना जिससे बस पलती खाने से मुस्त० के भतीज सोनाराम की मृत्यु होना व अन्य सवारियों के चोटे आने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री नेनाराम पुत्र चिमनाराम चौधरी नि० बालोतरा रोड समदड़ी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि मे मुस्त० के घर के आगे खड़े ट्रेक्टर आर जे १९ आर ५८८१ मय ट्रोली के चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।

No comments: