वृत्त बाड़मेर
- श्री बाबूलाल पुत्र पेमाराम जाट नि० हीरा की ढाणी ने मुल्जीम रमेश कुमार पुत्र पेमाराम जाट नि० हीरा की ढाणी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोक कर मारपीट करना जिस पर धारा ३४१,३२३ भा.द.स मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया ।
वृत्त बालोतरा
- श्री वीरेन्द्रसिन्ह पुत्र हेमाराम राजपूत नि० सिन्धियो का मोहला पचेटीय हील जोधपुर हाल उप निरीक्षक संस्कृत शिक्षा जोधपुर संभाग ने मुलजिम पन्नालाल बलाई अधापक सिन्धरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा छात्रा कमला के जन्म तिथि प्रमाण पत्र व सरकारी रिकॉर्ड मे काट छात करना जिस पर धारा ४६६ , भा.द.स मे पुलिस थाना सिंधारी मे दर्ज करवाया ।
वृत चोहटन
- श्री हरजी पुत्र सिरदारा मेघवाल नि० बिसारानिया ने मुलजिम गेनाराम पुत्र हीराराम जाट नि० बिसारानिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के प्लाट की जमीन पर कब्जा कर जातिगत सब्दो से अपमानित करना जिस पर धारा ४४७ भा.द.स व एस सी / एस टी एक्ट मे पुलिस थाना चोहटन पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
No comments:
Post a Comment