वृत्त बाड़मेर
- श्री कृषण कुमार पुत्र मूला राम सोनी नि० गुड़ामालानी ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्तगिस की मोटर साईकिल न० आर जे ०४ ०२ एम २०५३ को चुराकर ले जाना जिस पर धारा ३७९ भा०द०स० मे पुलिस थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री ताजा राम पुत्र दराज राम जाट नि० बेड पाना सिन्धरी ने मुलजिम भारमल पुत्र ताजा राम जाट नि० डंडाली ने जीप न० आर जे ०४ सीओ ६१७ को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के चाचा के टक्कर मरना जिस आदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना सिन्धरी पर दर्ज करवाया।
- श्री खेताराम पुत्र भीमा राम रेबारी नि० होट्लू ने मुलजिम ओमा राम पुत्र राणा राम भील नि० होटलू वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना व मोबाइल चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३७९ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
- श्री इन्साफ पुत्र गफ्फार खान मुसलमान नि० बालोतरा मे मुलजिम महेंद्र खान पुत्र खमीश खान मुस्लमान नि मेली वगैरा ६ द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर चोटे पहुचाना आदि पर धारा १४३,३२३,३२७ भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
पुलिस कर्मी पुलिस सेवा से बर्खास्त :- श्री हरेन्द्र कुमार कानि न० ४८७ पुलिस लाइन बाड़मेर जो अप्रैल २००६ का भर्ती सुदा जिसको बेसिक पुलिस ट्रेनिंग हेतु खैरवाडा भेजा गया था जंहा से ट्रेनिंग के दोरान जुलाई २००६ को बिना सुचना दिए गैर हाजिर हो गया। वापिस ड्यूटी पर नही आने पर विभागीय जाँच करवाई गई तो, कानि करीब २ साल २ माह लगातार स्वैच्छा से गैर हाजिर रहा व कानि की ड्यूटी के पार्टी लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता होने से पुलिस जैसे अनुशासित संगठन मे अनुपयुक्त पाये जाने पर कानि० को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया।
No comments:
Post a Comment