Friday, September 05, 2008

४ सितम्बर २००८ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री राण सिंह पुत्र छोग सिंह राजपुरोहित नि० रडवा ने मुलजिम आर्मी न० ट्रक न० ०३ डी १५४५४६ यूनिट २७१ ke चालक ने ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाकर टवेरा गाड़ी न० ७६४२ के टक्कर मारना जिससे गाड़ी मे सवार ७ लोगों की मर्त्यु होना व २ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होना आदि पर धारा २७९,३३७,३०४ए मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री रूगा राम पुत्र पुनमा राम जाट नि० खरटीया बायतु ने मुलजिम बस ड्राईवर न० आर जे 22 पी १३३७ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा बस को तेज व् लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारने पर मुस्तगिस के भतिज के छोटे आने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत थाना सिन्धरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती शान्ति पत्नी किशना राम विश्नोई नि० पटाउ खुरद ने मुलजिम हनुमान राम पुत्र ठाकरा राम विश्नोई नि० पटाऊ खुरद वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के खेत मे प्रवेश कर मुस्तगिसा के साथ मारपीट करने पर धारा १४३,३४१,३२३,४४७,३७९ भा० द० स० के तहत थाना पचपदरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

इंडिका कार लूटने के आरोपी गिरफ्तार

दिनाक २७.०८.२००८ को जोधपुर से इंडिका कार न० आर जे ०४ टी ऐ ०६१२ को अज्ञात तीन व्यक्ति किराये पर लेकर बाड़मेर आ रहे थे की रात्रि मे सरहद गाँव माधासर के पास कार को रुकवाकर ड्राईवर को जबरदस्ती नीचे उतारकर कर जेब से रूपये, मोबाईल, ए टी एम् कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईवर लाइसेंस सहित कार लेकर भाग गए।

अज्ञात मुलजिमानो के पतारसी हेतु थानाधिकारी बायतु मय पुलिस पार्टी द्वारा भरसक प्रयतन कर तलाश की जाकर कानोड़ फलसुंड जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर मुलजिम १- जालम सिंह पुत्र चंदन सिंह भाटी राजपूत नि० तेजमालता थाना झिन्झिनियाली जिला जैसलमेर २- भोम सिंह पुत्र मोहन सिंह भाटी राजपूत नि० तेजमालता थाना झिन्झिनियाली जिला जैसलमेर ३- चंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह राठोड राजपूत नि० जालोडा पोकरणा थाना फलसुंड जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर इंडिका कार बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

No comments: