वृत्त बाड़मेर
- श्री बगता राम पुत्र हरजी राम विश्नोई नि- राणा राम नि० राणासर कला ने मुलजिम मोहल लाल अध्यापक व पालू देवी पेराटिचर्स रा० मा- वि० रानासर कला ने मुस्तगिस की पोती के साथ बलात्कार का प्रयास करना आदि पर धारा ३५४,३७६/५११ भादस मे पुलिस थाना धोरिमना पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री शम्भू सिंह पुत्र महादान सिंह राजपूत नि- रावतसर ने मुलजिम शोभ सिंह पुत्र दुर्ग सिंह राजपूत नि० सालमसिंह की बस्ती द्वारा ६ भेदे को चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना गडरारोड़ पर दर्ज करवाया.
- श्रीमती नियामत पत्नी रहीम मुसलमान नि० सिआई ने मुलजिम रहीम पुत्र अमीन मुसलमान वगैरा ५ द्वारा मुस्तगिसा को दहेज़ के लिए परेशान करना आदि पर धारा ४९८ए,३२३ भादस मे पुलिस थाना बीजराड पर दर्ज करवाया.
No comments:
Post a Comment