वृत्त बाड़मेर
- श्री अशोक कुमार पुत्र श्री कलू राम माली नि० भेंसका शिव ने मुलजिम लाला राम पुत्र माणक राम माली नि० शिवकर वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस की पत्नी को बहलाफुसलाकर ले जाना आदि पर धारा ३६३,३६६, १२०बी भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री राजू राम पुत्र इन्दा राम मेघवाल पादरू ने मुलजिम केलाश माली नि० बालोतरा वगैरा ५ द्वारा मुस्तगिस के भाई के साथ मारपीट करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा १४३,३४१,३२३ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री किशना राम पुत्र जैसा राम मेघवाल नि० सुरा जागीर ने मुलाजिम मुल्तान सिंह पुत्र प्रेम सिंह राजपूत वगैरा ५ नि० सुरा जागीर ने मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मुस्त० की पत्नी को अपमानित करना व मुस्त० के साथ मारपीट करना व जेब से रूपये ले जाना आदि पर धारा ४५१,३४१,३२३ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment