वृत्त बाड़मेर
- श्री लूना राम पुत्र सेला राम मेघवाल नि० बाड़मेर ने मुलजिम बाबु राम पुत्र नवा राम मेघवाल नि० बाड़मेर आगोर द्वारा मुस्त० के पिता को रोककर मारपीट कर गंभीर चोटें पहुचाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३०७ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री हडवन्ता राम पुत्र जीया राम मेघवाल नि० धनाऊ ने मुलजिम पपू राम पुत्र कालू राम मेघवाल ने नि- धनाऊ वगैरा ४ द्वारा मुस्त० के घर मे रात्रि मे घुचाकर पुत्र व पुत्रियों के साथ मारपीट करना व गवार चुराकर ले जाना आदि धरा ४५८,३४१,३२३,३७९ भादस मे पुलिस थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment