वृत्त बाड़मेर
- श्री रसीद पुत्र हामिद खान मुसलमान नि- बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मोटर साईकल न० आर जे ०४ एस ए ६९७७ को चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री मूला राम पुत्र अमरा राम मेघवाल नि० जाजवा ने मुलजिम राय सिंह पुत्र माधो सिंह राजपूत द्वारा मुस्त० को काम करते हुए को रोकना व शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर छिनकर ले जाना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा ३८२,३२३ भादस व एस- सी / एस० टी एक्ट मे पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती नूरी पत्नी मुलादीन नि० केलानी ने मुज्लिम इकराम पुत्र हुसेन मुसलमान नि० कुम्भे का पार ने मुस्त० को रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री पेपा राम पुत्र मेवा राम भील नि० मेवानगर ने मुलजिम टैक्सी न० आर जे ०४ पीए ५८६ के चालाक द्वारा टैक्सी को तेज गति व लापरवाही से चालाकर पलटी खिलाना मुस्त० की पत्नी लीला की दबाने से मोत होना आदि पर भारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री भीख सिंह पुत्र सुर सिंह नि० जागसाने मुलजिम नाथू सिंह पुत्र रूप सिंह नि० जागसा द्वारा टेक्टर न० आर जे ०४ पीए २११० को तेजगति व लापरवाही से चलाकर खड्डे मे ड़ाल देना जिससे चेला राम पुत्र नगाराम की मोत हो जाना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री माला राम पुत्र मग राम भील नि पारलू ने मुलजिम अशोक कुमार पुत्र चम्पा लाल नि - पादरू ने मुस्त० की लड़की केलि के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व मुस्त० की पत्नी से साथ मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३,३५४ भादस मे पुलिस थाना समदडी पर दर्ज करवाया।
- श्री रामा राम पुत्र फुसा राम भील नि भीमरलाई ने मुलजिम वाहन न० आर जे ०४ पी ६८४ के चालक द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही चलाकर टक्कर मरना आदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment