वृत्त बाड़मेर
- श्री खीमसिंह पुत्र बलवंतसिंह राजपूत नि० नया नगर ने मुल्जीम संजय कुमार पुत्र विरधाराम विश्नोई नि- भागभरे की बेरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मेगा हाइवे रोड पर आपातकालीन फोन के पोल पर लगी सीलर केट चुराकर ले जाने पर धरा ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री फ़कीर मोहमद पुत्र मोहमद मुसलमान नि० बालोतरा ने मुल्जीम संतोष महाराज नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जमीन के गड़ा धन बताकर रूपये हड़पने पर धारा ४२० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री पठान खान पुत्र बहादुरखान मुसलमान नि० चोह्टन ने मुल्जीम मुबारक पुत्र इब्राहिम मुसलमान नि० पायला कला वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की भतीजी सायरा को तंग व परेसान करने से आत्महत्या करने हेतु मजबूर करने पर धारा ३०६ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
- श्री रामप्रताप पुत्र भीयाराम विश्नोई नि० गोदावास कला ने मुल्जीम श्रीमती शारदा पत्नी श्यामसिंह विश्नोई नि० गोदावास के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साईकील पर जाते हुए को पत्थर मरकर मानव जीवन को संकट मे डालने पर धारा ३३६ भा०द०स० थाना कल्याणपुर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment