दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्री पहाडसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत नि० तिबनियासर ने मुल्जीम कमलसिंह राजपूत नि० हाथीसिंह की धानी वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के जेसीबी के चालक को रोककर मारपीट कर जेब से एक हजार रूपये चुराने पर धारा १४३, ४२७, ३२३, ३४१, ३७९ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री शेतानसिंह पुत्र मिस्रीमल पुरोहित नि० भीडाकुआ ने मुल्जीम खीमसिंह पुत्र छोगाराम पुरोहित नि० भिडाकुआ वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मुस्त० के शत मारपीट करने पर धारा १४३, ४४७, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह अगस्त २००८
पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह अगस्त २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री पूनमचन्द कानि० न० २१० पुलिस थाना गुडामालाणी, बालोतरा से श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा व वृत्त चोह्टन से श्री हर्शाराम कानि० न० ७१२ पुलिस थाना चोह्टन को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीत के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा पर ४ इस्थाई वारंट लम्बित हे। आबकारी अधिनियम के तहत १ प्रकरण मे २४ बोतल अग्रेजी शराब मय मोटर साइकिल व २७ हजार रूपये अवेध शराब बिक्री की राशी बरामद करवाई तथा सम्मन वारंट का तामीली प्रतिशत ९१ प्रतिशत तथा कार्य अच्छा पाया जाना व अपराधिक सुचना के सन्कलन एव सदुपयोग मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य मे श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा को जिले का माह अगस्त २००८, का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री पूनमचन्द कानि० न० २१० पुलिस थाना गुडामालाणी को ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र व श्री हर्शाराम कानि० न० ७१२ पुलिस थाना चोह्टन को ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment