दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्री शंकराराम पुत्र नेताराम जात नि० विशाला ने मुल्जीम दुर्जनसिंह पुत्र हिन्गोलसिहराजपूत नि० विशाला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के वाहन को रोककर शराब के लिए पेसे मांगना व मारपीट कर १५०० रूपये छीनकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३२७, ३८४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
- श्री नारायणसिंह स०उ०नि० पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर ने मुल्जीमा मेगवाल जाती की लड़कीनि० धार्वी कला के विरुद्ध मुल्जीमा द्वारा अवेध संतान पैदा होने से परित्याग करने के आशय से नवजात शिशु को अस्पताल परिसर मे डालने पर धारा ३१७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई बाड़मेर ने मुल्जीम शर्मा विश्राम गृह बाड़मेर के होटल प्रबंधक भवानी शंकर पुत्र मेवाराम सेवक नि० कल्याणपुरा बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा विदेशी नागरिको को अपनी होटल मे रुकवाकर इसकी सुचना जरिये ''सी'' फार्म से नही देने पर धारा ७ विदेशी अधिनियम १९४६ मे थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment