दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्री भोमाराम पुत्र जगरुपाराम जात नि० बायतु ने मुल्जीम जीवराज पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० भियाड वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर बंधक बनाकर कागजात पर हस्ताक्षर करने पर धारा१४३, ३२३, ३४१, ३४२, ३२७ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्रीमती हरिया पत्नी हकाराक गर्ग नि० जैसिंधर ने मुल्जीम सोकत अली पुत्र पठान मिराशी नि० जैसिंधर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे रात्री के समय प्रवेश कर गहना व रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना गडरारोड़ पर दर्ज करवाया।
- श्री हाकमसिंह पुत्र पीरसिंह राजपूत नि० अध्यापक रबारियो की ढाणी ने मुल्जीम भगाराम पुत्र चुतराराम रेबारी नि० रेबारियों की ढाणी वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा विद्यालय मे प्रवेश कर मुस्त० के राज कार्य मे बाधा पहुचाने पर धारा ३३२, ३५३/३४ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री मदनलाल पुत्र सोहनलाल ब्रह्मण नि० सिणधरी ने मुल्जीम बोलोरो वाहन न० आर जे ०४ जी ए १४२ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकील पर सवार मुस्त० के भाई के टकर मरना जिससे मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment