Saturday, September 20, 2008

१९ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री भोमाराम पुत्र जगरुपाराम जात नि० बायतु ने मुल्जीम जीवराज पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० भियाड वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर बंधक बनाकर कागजात पर हस्ताक्षर करने पर धारा१४३, ३२३, ३४१, ३४२, ३२७ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्रीमती हरिया पत्नी हकाराक गर्ग नि० जैसिंधर ने मुल्जीम सोकत अली पुत्र पठान मिराशी नि० जैसिंधर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे रात्री के समय प्रवेश कर गहना व रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना गडरारोड़ पर दर्ज करवाया।
  2. श्री हाकमसिंह पुत्र पीरसिंह राजपूत नि० अध्यापक रबारियो की ढाणी ने मुल्जीम भगाराम पुत्र चुतराराम रेबारी नि० रेबारियों की ढाणी वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा विद्यालय मे प्रवेश कर मुस्त० के राज कार्य मे बाधा पहुचाने पर धारा ३३२, ३५३/३४ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मदनलाल पुत्र सोहनलाल ब्रह्मण नि० सिणधरी ने मुल्जीम बोलोरो वाहन न० आर जे ०४ जी ए १४२ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकील पर सवार मुस्त० के भाई के टकर मरना जिससे मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

No comments: