वृत्त बाड़मेर
- प्रार्थिया प्रजापत जाति की ओरत नि० तेजियावास ने न्यायलय से इस्गासा द्वारा मुलजिम गंगाराम पुत्र अचला राम, आदू राम पुत्र अचाला राम कुम्हार नि० सांचोर द्वारा मुस्तगिसा को दहेज़ के लिए प्रताडित कर बलात्कार कर गहना हड़पने पर धारा ४९८ए,३५४,३७६,३२३,४०६ भादस मे पुलिस थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
- श्री बाला राम पुत्र खेमा राम जाट नि० तारातरा मे मुलजिम उगम सिंह पुत्र तनसिंह वगैरा ५ द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर मुस्त० के ट्रक न० आर जे १९ जी १८८६ के आग लगाकर जलाने पर धारा १४७, १४८, १४९, ४३५ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
- श्री नाथुसिंह पुत्र पुनमसिंह रावणाराजपूत नि० बलदेव नगर बाड़मेर ने मुल्जीम सीटी बस आर जे ०४ पी ११५१ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई सांगसिंह के टकर मारने पर २७९, ३०४ ऐ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment