वृत्त बाड़मेर
- श्री प्रमोद पुत्र मोदुलाल महेश्वरी नि० कापराऊ ने मुल्जीम रमेश पुत्र मदनलाल ब्राह्मण नि० बाली वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के जनरेटर को चुराने का प्रयास करने पर धारा३७९, ५११ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
- प्रार्थिया मुसलमान जाती की ओरत नि० बायतु चिमन जी ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम सुमार खान पुत्र पने खान, इशहाक खान पुत्र नेनेखन मुसलमान नि० बायतु चिमन जी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ बलात्कार कर मारपीट करने पर धारा ३७६, ३२३, ३४१ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- प्रार्थिया श्रीमती नसीबा पुत्री खमिशा नि० आलू का तला ने मुल्जीम कबीर पुत्र फोटे खान मुसलमान नि० आलू का तला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज़ के लिए प्रताडित का मारपीट करना व झुपे मे बंद कर रोक कर रखने पर धारा ४९८ए, ३२३, ३४२, ५०४ भा०द०स० ठानना सेडवा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment