वृत्त बाड़मेर
- श्री श्याम सुंदर पुत्र मोहन दास संत नि० नोखडा ने मुलजिम हनुमान राम पुत्र दलुराम जाट नि० निम्बलकोट द्वारा वाहन न० आर जे ०४ टी ए ०७३९ को मुस्त० की बीना सहमति के तेजगति व लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाकर गाड़ी को नुक्सान पहुचाना आदि पर धरा ३८४,२७९,४२७ भादस मे पुलिस थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री पारस मल पुत्र पूनम चंद घांसी नि० रमनिया ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे मुस्त० की दुकान का ताला तोड़कर टेप, रेडियो व अन्य सामान चुराना आदि पर धारा ४५७,३८० भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment