वृत्त बाड़मेर
- श्री मंगला राम पुत्र प्रभुराम मेघवाल नि० निम्बे की ढाणी ने मुलजिम माना राम कोजा राम मेघवाल नि० ढाढणिया वगैरा ८ मुस्त० की भानजी गवरी देवी का अपहरण कर वाहन न० आर जे ०४ पीए ५३८ मे डालकर ले जाना आदि पर धरा ३६५,१२०बी भादस मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
- आम्बा राम पुत्र दया राम माली नि- शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम बोलेरो जीप न० आर जे ०४ टी ए ०७६१ के चालाक द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भतीजे के टक्कर मारना जिससे मृत्यु हो जाना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- रुखी पत्नी किशना राम जाट नि० बिशाला ने मुलजिम काना राम पुत्र देदा राम जाट नि० विशाला वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिसा के आडे फ़िर कर मारपीट कर लजा भंग करना व निचे गिरे गहनों को चुराकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४, ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment