Friday, September 26, 2008

२५ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. राजूराम पुत्र सुधाराम जात नि० चख मोखाब ने मुल्जीम पाबुराम पुत्र अणदाराम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्री मे बदनीयती से मुस्त० की ढाणी मे प्रवेश करने पर धारा ४५७ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री जीतेंद्र कुमार पुत्र रामलाल ओसवाल नि० सिणधरी ने मुल्जीम अज्ञात मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को ट्रेडिंग कम्पनी के कार्यालय का ताला तोड़कर रूपये व मोबाईल चुराकर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

No comments: