Saturday, September 27, 2008

२६ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री पियुष कुमार पुत्र मिश्रीमल ओसवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे घर के आगे से मोटर साईकिल न० आर जे ०४ एस ए ३२४९ को चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री माधो सिंह उ० नि० पुलिस थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम बबलू खान पुत्र मोहमद खान मुस्लमान नि० मकान न० १९ इन्द्रा नगर भोपाल थाना टीला मध्य प्रदेश द्वारा जान बुझकर बेईमानी पूर्वक तथ्यों को छुपाते हुए अपना नाम वसिम पुत्र बसीर नि० अजमेर दरगाह होना ग़लत बताना जबकि असली नाम बबलू खान होना आदि पर धारा ४१९ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

No comments: