वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती लक्ष्मी पत्नी रामा राम जाट नि० बलवा ने मुलजिम बाबु दान पुत्र कालुदान चारण नि० द्वारा मुस्तगिसा को रोककर मारपीट करना व लज्जा भंग करना आदि पर धारा ३४१,३२३,३५४ भादस मे पुलिस थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
- श्री लाला राम पुत्र लांगा राम मेघवाल नि० अकदडा ने मुलजिम आसूराम पुत्र रुघनाथ राम जाट नि० अकदरा ने मुस्त० के पट्टा सुदा खेत मे प्रवेश कर रोककर मारपीट करना व सिणों की पट्टीयों को चुराकर ले जाना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धरा १४३,४४७,३४१,३२३,३७९ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री गीगा राम पुत्र चिमना राम मेघवाल नि समदारी ने मुलजिम अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चालाकर मुस्त० के भतीजे के टक्कर मरना जिससे मृत्यु होना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना समदरी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment