वृत्त चोह्टन
- श्री देवीसिंह पुत्र अजीतसिंह राजपूत नि० अकली ने मुल्जीम भवानीसिंह पुत्र अचलसिंह राजपूत नि० सगराली के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा३४१, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री चुनीलाल पुत्र रूपाराम घाची नि० बालोतरा ने मुल्जीम उकाराम पुत्र रतनाजी घाची वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे आकर घरवालो के साथ मारपीट करने पर धारा १४३, ४५१, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री ईश्वरदास पुत्र मदंकिशोर संत नि० बालोतरा ने मुल्जीम रतन जैन के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जानबुज कर धोखा देने की नियत से गोसाला व्यवस्थापक से चारे के ट्रक डालने का झांसा देकर ६० हजार रूपये ले जाने व चारे की ट्रक नही डालने पर धारा ४२० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment