वृत्त बालोतरा
- देवा राम पुत्र अना राम कलबी नि० टापरा ने मुलजिम बालाराम पुत्र दीपा राम संत नि० सरनु ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मोहन लाल के टक्कर मरना जिससे मृत्यु होना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- जगदीश पुत्र दाडमजी जोगी नि० जसोल ने मुलजिम राजू पुत्र भगवाना राम नट नि० जसोल वगैरा द्वारा मुस्त० की पत्नी व बहिन व भाई के साथ नल पर पानी भरने की बात को लेकर लाठियों से मारपीट करना व चांदी का बाजूबंद चोरी कर ले जाना आदि पर धारा १४३,३२३,३८० मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment