वृत्त बालोतरा
- श्री छगनलाल पुत्र मांगीलाल माली नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के मकान के आगे खड़ी मोटरसाइकिल न० आर जे 04 २ एम ४८९१ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री दलपतसिंह पुत्र मालसिंह राजपूत नि० इन्द्राना ने मुल्जीम भगवानसिंह पुत्र धुडसिंह राजपूत नि० इन्द्राना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा ३४१, ३२३/३४ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment