Wednesday, October 01, 2008

०१ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री छगनलाल पुत्र मांगीलाल माली नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के मकान के आगे खड़ी मोटरसाइकिल न० आर जे 04 २ एम ४८९१ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री दलपतसिंह पुत्र मालसिंह राजपूत नि० इन्द्राना ने मुल्जीम भगवानसिंह पुत्र धुडसिंह राजपूत नि० इन्द्राना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा ३४१, ३२३/३४ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

No comments: