Tuesday, September 09, 2008

०९ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री रेखाराम पुत्र सावंताराम विश्नोई नि० कातरला ने मुल्जीम मांगीलाल पुत्र हीराराम विश्नोई नि० बुअलके विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बीना नम्बरी ट्रेक्टर को तेजगती व लापरवाही से चलाकर एक दम टर्न काटने ऊपर बेठी मुस्त० की भतीजी गजरी उम्र 15 साल निचे गिरने व टायर ऊपर निकलने से मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ भा०द०स० थाना धोरिमना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री बाबूसिंह पुत्र बख्तावरसिंह राजपुरोहित नि० बिसुकल्ला ने मुल्जीम तनसुख पुत्र अमृतलाल दुडीया नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जबरदस्ती बल प्रयोग कर मुस्त० की गाडी न० आर जे ०४ जी २२११ अपनी फ़ेक्टरी मे खडी करवाकर ड्राइवर श्यामसिंह का अपहरण कर दिनांक ०४.०९.०८ से बंदी बनाकर अपने कब्जा मे रखने पर धारा ३४३, ३६५, ३५५ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्रीमती अणदु पत्नी सोमजी भील नि० धोक ने मुल्जीम देदाराम पुत्र गंगाराम भील नि० ढोक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

No comments: