दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्री भागाराम पुत्र विशनाराम भील नि० रेडाना ने मुल्जीम गंगाराम पुत्र खखुराम भील नि० रेडाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट कर गाली गलोच करने पर धारा ३४१, ३२३, १४७, ५००, ५०४ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री परमानंद पुत्र चिमन लाल सोनी हाल बीडीओ सिणधरी ने मुल्जीम हीरालाल ग्राम सेवक सिणधरी के विरुद्ध मुल्जीम मुल्जीम द्वारा मुख्यमंत्री राज० सरकार द्वारा चलाए जा रहे अति महत्व पूर्ण अभियान मे कार्य के प्रती लापरवाही, अनियमितता बरत कर आमजन को परेसान करने पर धारा ३८१, ४०६ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
- श्री राणाराम पुत्र रतनाराम देवासी नि० मीठा ने मुल्जीम भरतसिंह रानाराज्पूत नि० मेवानगर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० से श्राभ के लिए पेसे मांगना नही देने पर मारपीट करने पर धारा ३२७, ३२३, ४५८, ५०४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment